
अपडेटेड 6 October 2025 at 20:28 IST
Face Serum For Glow: चेहरे पर लाना है Natural Glow? रोजाना लगाएं चावल के पानी से घर में बना ये Face Serum
खूबसूरत दिखना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए सही तरीके से स्किन का ख्याल रखा जाना बेहद जरूरी होता है। अगर आप भी अपनी स्किन पर नेचुरल ग्लो लाना चाहती हैं, तो बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स की जगह घर पर बना चावल के पानी वाला फेस सीरम ट्राई कर सकते हैं। यह सीरम न केवल आपकी त्वचा को चमकदार बनाएगा, बल्कि स्किन को टाइट और हेल्दी भी रखेगा। आइये जानते हैं इसे बनाने का तरीका और इससे मिलने वाले फायदों के बारे में-
- फोटो गैलरी
- 2 min read

क्यों फायदेमंद है चावल का पानी?
चावल का पानी स्किन के लिए किसी अमृत से कम नहीं होता है। इसमें मौजूद विटामिन बी, ई और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को अंदर से पोषण देते हैं।
Image: Freepik
ये स्किन के डलनेस को कम करता है और नेचुरल ब्राइटनेस बढ़ाता है। साथ ही, इससे स्किन पर आने वाले दाग-धब्बे, झाइयां और टैनिंग भी धीरे-धीरे खत्म होती हैं।
Image: Meta AI/FreepikAdvertisement

फेस सीरम बनाने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?
- आधा कप चावल का पानी
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 चम्मच गुलाब जल
- 1 विटामिन-ई कैप्सूल

घर पर कैसे बनाएं फेस सीरम?
सबसे पहले आधा कप चावल धोकर उसका पानी अलग कर लें और 20 मिनट तक भिगोएं। अब इस पानी को छानकर एक कटोरी में लें।
Advertisement

इसमें एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाएं। चाहें तो इसमें 1-2 विटामिन-ई कैप्सूल की तेल की बूंदें डाल दें। सब चीजें अच्छे से मिक्स कर लें और इसे एक छोटे ग्लास बॉटल में भर लें।
Image: Freepik
कैसे करें इस्तेमाल?
सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह धो लें।
कुछ सीरम की बूंदें चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
इसे रोजाना नाइट केयर रूटीन में लगाएं।
सुबह चेहरा धो लें और मॉइश्चराइजर लगाएं।

नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में आपका चेहरा ग्लोइंग और सॉफ्ट दिखने लगेगा। इसे रात में इस्तेमाल करने से अच्छे रिजल्ट देखने को मिल सकते हैं।
Image: Freepik
क्या हैं फायदे?
- स्किन को स्मूद और ब्राइट बनाएगा।
- नेचुरल ग्लो लाएगा।
- दाग-धब्बे और टैनिंग कम करेगा।
- स्किन को करता है हाइड्रेट
- मिलेगा इंस्टेंट रिफ्रेशिंग लुक।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 6 October 2025 at 20:28 IST