
अपडेटेड 31 October 2025 at 22:31 IST
Almonds: बाजार में जमकर बिक रहे हैं नकली बादाम, जानें कैसे करें असली की पहचान?
How To Buy Almonds: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही लोग ड्राई फ्रूट्स खाना पसंद करते हैं, खासकर बादाम। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाजार में आजकल नकली बादाम भी खूब बिक रहे हैं? ये नकली बादाम दिखने में बिल्कुल असली जैसे लगते हैं, लेकिन इनके सेवन से शरीर को नुकसान हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप पहचान सकें कि कौन-सा बादाम असली है और कौन-सा नकली। आइए जानें कुछ आसान तरीके जिससे आप असली बादाम की पहचान कर सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बादाम का रंग देखें
असली बादाम का रंग हल्का भूरा और धुंधला होता है। नकली बादाम अधिक चमकीले और एकदम समान रंग के दिखते हैं, क्योंकि उनमें अक्सर पॉलिश या केमिकल कोटिंग की जाती है ताकि वे आकर्षक दिखें।
Image: Pinterest
तोड़कर देखें अंदर का रंग
अगर आप बादाम को तोड़ेंगे तो असली बादाम के अंदर का हिस्सा सफेद और सॉफ्ट होगा। नकली बादाम के अंदर का हिस्सा थोड़ा पीला या भूरा नजर आता है, जो उसकी क्वालिटी को बताता है।
Image: PexelsAdvertisement

पानी में डालकर टेस्ट करें
- एक गिलास पानी में कुछ बादाम डालें और 10 मिनट तक छोड़ दें।
- असली बादाम पानी में डूब जाएगा और छिलका निकल जाएगा।
- नकली बादाम अक्सर तैरते रहते हैं या उनका रंग पानी में घुलने लगता है।

स्वाद से करें पहचान
असली बादाम का स्वाद हल्का मीठा और क्रीमी होता है। नकली या मिलावटी बादाम का स्वाद कड़वा या केमिकल जैसा महसूस होता है। ऐसे बादाम खाने से मुंह में जलन या गले में खुजली भी हो सकती है।
Image: FreepikAdvertisement

खुशबू से करें पहचान
असली बादाम में प्राकृतिक हल्की-सी खुशबू होती है, जबकि नकली बादाम में या तो कोई खुशबू नहीं होती या फिर उसमें केमिकल की गंध आती है।
Image: Freepik
सेहत पर असर
नकली या केमिकल वाले बादाम खाने से पेट दर्द या गैस की समस्या, एलर्जी या स्किन रैशेज या लिवर और किडनी पर असर भी पड़ सकता है।
Image: Freepik
खरीदते समय ध्यान रखें
- हमेशा विश्वसनीय ब्रांड या स्टोर से ही बादाम खरीदें।
- ढीले या खुले बादाम लेने से बचें।
- अगर बादाम बहुत सस्ते मिल रहे हैं, तो जरूर शक करें।

थोड़ी-सी सावधानी बरतकर आप नकली बादाम से खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। सेहत से बढ़कर कुछ नहीं होता है, इसलिए ड्राई फ्रूट्स खरीदते समय हमेशा उनकी क्वालिटी और असलियत जांचना न भूलें।
Image: PexelsPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 31 October 2025 at 22:31 IST