
अपडेटेड 28 October 2025 at 23:36 IST
Curry Leaves Plant: सर्दियों में घर पर ऐसे लगाएं करी पत्ता का पौधा, हर डिश में नेचुरल फ्लेवर का उठाएं मजा
Curry Leaves Plant: करी पत्ता सिर्फ इंडियन खाने का स्वाद बढ़ा देता है। इसमें औषधीय गुण छिपे होते हैं, जो शरीर की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। ठंड के मौसम में इस पौधे को लगाने के लिए बिल्कुल सही माना जाता है। अगर आप भी बालकनी या छत पर ताजे हरे करी पत्ते उगाना चाहते हैं, तो कुछ आसान तरीकों से आप इसे घर पर ही उगा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करें शुरुआत और किस तरह रखें इसका ख्याल।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

करी पत्ते के पौधे को खरीद ले या फिर बीज से भी उगा सकते हैं। बीज लगाने के लिए मिट्टी में करीब 1 इंच गहराई में डालें और ऊपर से पानी दें। गमले को धूप वाली जगह पर रखें ताकि पौधे को ठीक से रोशनी मिल सके।
Image: Freepik
करी पत्ते का पौधा हल्की और ड्रेनेज वाली मिट्टी में बेहतर बढ़ता है। आप गार्डन की मिट्टी में थोड़ी बालू और खाद मिलाकर मिट्टी तैयार कर सकते हैं ताकि पानी रुके नहीं और पौधे की जड़ें सड़ें नहीं।
Image: FreepikAdvertisement

शुरुआत में छोटे गमले से शुरुआत करें, जैसे-जैसे पौधा बढ़े, उसे बड़े गमले में ट्रांसफर कर दें। इसे हमेशा धूप वाली जगह रखें ताकि इसे रोजाना कम से कम 5 से 6 घंटे सीधी धूप मिल सके।
Image: Freepik
सर्दियों में सप्ताह में 2-3 बार ही पानी डालें। ध्यान रखें कि मिट्टी गीली न रहे। अगर मिट्टी सूखी लगे तो ही पानी डालें। ज्यादा पानी पौधे की जड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है।
Image: FreepikAdvertisement

करी पत्ते के पौधे को हेल्दी रखने के लिए हर 15–20 दिन में थोड़ा-सा गोबर खाद या ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर डालें। कीड़ों से बचाने के लिए नीम के तेल का छिड़काव करें। इससे पौधा हरा-भरा और खुशबूदार बना रहेगा।
Image: FreepikPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 28 October 2025 at 23:36 IST