
अपडेटेड 12 July 2025 at 13:25 IST
Ants in Kitchen: बरसात में किचन में घुस आई है चींटियां? अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, तुरंत भाग खड़ी होंगी
Chitiyo Ko Kaise Bhagaye: बारिश के मौसम में घर में चीटियों का आतंक मचाने लगती हैं। खासतौर पर किचन में अगर चीटियां घुस आएं तो ये साफ-सफाई को खराब कर देती हैं। ऐसे में जानते हैं किचन से चीटियां भगाने के कुछ टिप्स...
- फोटो गैलरी
- 2 min read

चींटियां देखने में तो छोटी सी होती हैं, लेकिन कई बार छोटी चीजें ही नाक में दम करके रख देती हैं। बारिश के मौसम में चीटियों का झुंड हर किसी को परेशान कर देता है।
Image: Freepik
खासकर ये छोटी-सी दिखने वाली चींटियां अगर किचन में घुस आएं तो न सिर्फ खाने को गंदा कर देती हैं, बल्कि किचन की साफ-सफाई भी बिगाड़ देती हैं।
Image: AIAdvertisement

अगर आप बारिश के मौसम में किचन में चीटियों के घुसने से परेशान हैं, तो इसे भगाने का तरीका खोज रहे हैं, तो आइए जानते हैं इसके लिए कुछ असरदार घरेलू उपाय…
Image: AI
चीटियों को भगाने के लिए आप दालचीनी और लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चीटियां उल्टे पांव भाग जाएंगी।
Image: ShutterstockAdvertisement

इसके लिए पैन में एक कप पानी गर्म कर उसमें दालचीनी पाउडर और लौंग डाल दें। इसे 5 मिनट तक उबालें और फिर ठंडा होने दें। इसके बाद इसमें नींबू का रस मिलाएं।
Image: Freepik
इस मिश्रण को वहां छिड़कें, जहां-जहां चींटियां नजर आती हैं। दालचीनी और लौंग की गंध चींटियों को भगाती है।
Image: Freepik
इसके अलावा आप चीटियों को भगाने के लिए और भी तरीके अपनाकर देख सकते हैं। जैसे बेकिंग सोडा में चीनी मिलाकर रखें। चींटियां इसे खाकर मर जाएगी।
Image: Freepik
आप सिरका और पानी का मिश्रण भी ट्राइ कर सकते हैं। दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे करें। चीटियां इस गंध बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी।
Image: Freepik
वहीं, किचन के कोनों में नीम का तेल लगाकर या फिर पत्तियां रखकर दें। इसे भी चीटियां भगाने का असरदार तरीका माना जाता है
Image: FreepikPublished By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 12 July 2025 at 13:25 IST