
अपडेटेड 11 August 2025 at 21:22 IST
Lizard: बारिश होते ही छिपकली और चींटी ने घर में मचाई तबाही, 5 रुपये की गोली कर जाएगी काम; हो जाएंगे रफूचक्कर
अगर बरसात के मौसम में आपके घरों में भी छिपकली और चींटियों ने डेरा जमा रखा है। तो बिल्कुल घबराएं नहीं, इन आसान टिप्स को अपनाकर आप उन्हें चुटकियों में भगा सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बारिश के मौसम में छिपकली, चींटी समेत बरसाती कीड़ों ने घरों में आतंक मचा रखा है। ये एक बार घरों में घुस गए तो निकलने का नाम नहीं लेते।
Image: Shutterstock
ऐसे में इन से छुटकारा पाने के लिए नीचे दिए गए घरेलू टिप्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन्हें घर से कोसो दूर करने के लिए कपूर की गोलियां और डिटॉल फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
Image: freepikAdvertisement

कपूर और डिटॉल का घोल तैयार करने के लिए आपको महज कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं। इसके बाद छिपकली और चींटियों को घर से रफूचक्कर करने का दमदार नुस्खा तैयार हो जाएगा।
Image: AI
कपूर और डिटॉल की गंध छिपकली और चींटियों को बिल्कुल पसंद नहीं है। इसकी गंध इन्हें घर से दूर रखने में मदद करेगी। इतना ही नहीं, गंध सूंघते ही छिपकली और चींटियां घर से गायब हो जाती हैं।
Advertisement

मार्केट में आसानी से मिलने वाले कपूर का छोटा पैकेट कारगार साबित हो सकता है। इसे पीस लें और पानी में मिलाकर एक घोल तैयार करें। इसके बाद इसे प्रभावित जगह पर स्प्रे कर दें। इसका असर जल्द दिखेगा।
Image: Pixabay
आप सिर्फ डिटॉल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। एंटीसेप्टीक होने के अलावा ये अपनी तेज गंध के लिए प्रसिद्ध है। चींटियों को डिटॉल की गंध भी नागवार गुजरती है। ऐसे में ये भी उन्हें भगाने के लिए कारगार है।
Image: FreepikPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 11 August 2025 at 21:19 IST