
अपडेटेड 22 November 2025 at 08:49 IST
Winter Clothes Drying Tips: सर्दियों में वॉशिंग के बाद जल्दी नहीं सूखते हैं कपड़े? अपनाएं ये आसान घरेलू ट्रिक्स
Winter Clothes Drying Tips: सर्दियों में वॉशिंग मशीन में भी कपड़े सुखाने के बाद अच्छी तरह से नहीं सूखते हैं आपके कपड़े? क्या हमेशा आपके कपड़ो में नमी, ठंड बनी रहती है? अब घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि कुछ आसान घरेलू तरीके अपनाकर आप कपड़ों को जल्द सुखा सकते हैं। आइए जानते हैं उन आसान तरीकों के बारे में....
- फोटो गैलरी
- 2 min read

एक बड़ा सूखा तौलिया जमीन पर फैला लें फिर गीले कपड़े को उसके बीच में रखकर दोनों को अच्छी तरह टाइट रोल कर लें। तौलिये को हल्का दबाएं ताकि एक्स्ट्रा पानी निकल जाए और वो तौलिए में सोक जाए।
Image: Shutterstock
यह तरीका कपड़े की नमी को तुरंत कम कर देता है। जितना कम पानी कपड़े में रहेगा, उतनी जल्दी वह सूखेगा। इस तकनीक का उपयोग आप छोटे और बड़े दोनों तरह के कपड़ों के लिए कर सकते हैं।
Image: UsplashAdvertisement

सर्दियों में हीटर और ब्लोअर कपड़ों को तेजी से सुखाने में मदद करते हैं। कपड़ों को हैंगर पर टांगकर कमरे में हीटर चला दें। ध्यान दें कि कपड़ों को हीटर के पास या ऊपर बिलकुल नहीं रखना है।
Image: freepik
हीटर के साथ हल्का वेंटिलेशन भी रखें। इससे कमरे की नमी बाहर निकलती रहती है और कपड़े आधे समय में सूख जाते हैं। हवा के आने से कपड़े जल्दी सुखाते हैं।
Image: freepikAdvertisement

छोटे और पतले कपड़ों को जल्दी सुखाने के लिए प्रेस का इस्तेमाल हो सकता है। पहले कपड़े को तौलिये में लपेटकर थोड़ा पानी निकालें, फिर कम तापमान पर उसे प्रेस कर लें।
Image: freepik
कपड़े को बार-बार पलटते रहें ताकि हर हिस्से पर बराबर गर्मी मिले। मोटे कपड़ों पर इस ट्रिक का उपयोग न करें, क्योंकि उन्हें सूखने में ज्यादा समय लग सकता है।
Image: freepik
रस्सी पर कपड़े अक्सर एक-दूसरे से चिपक जाते हैं। हैंगर में टांगने से हवा दोनों ओर से लगती है और कपड़े जल्दी सूखते हैं। हैंगर कपड़ों को सीधा रखता है जिससे सिलवटें भी कम पड़ती हैं।
Image: freepik
कपड़ों को टांगते समय एक-दूसरे के बहुत पास न रखें। थोड़ी दूरी रखने से हवा अच्छे से पास होती है और हर कपड़ा जल्दी सूख जाता है। एक ही स्टैंड पर ज्यादा कपड़े न डालें।
Image: freepik
कपड़े हमेशा ऐसे कमरे या स्थान पर टांगें जहां हल्की धूप, गर्मी या हवा मिलती हो। अगर कमरे में एग्जॉस्ट फैन या खिड़की हो, तो कपड़े और जल्दी सूखेंगे।
Image: freepikPublished By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 November 2025 at 08:49 IST