
अपडेटेड 13 September 2025 at 22:11 IST
Roti Facial: रात की बची रोटी से करें घर में फेशियल, त्वचा दिखेगी शीशे सी चमकदार और चेहरे पर आएगा Natural Glow
अक्सर रात की बची हुई रोटी को हम या तो फेंक देते हैं या जानवरों को खिला देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये रोटी आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में भी काम आ सकती है? बता दें कि रोटी से किया गया फेशियल त्वचा को नैचुरली ग्लोइंग और साफ बनाता है। इसमें मौजूद गेहूं का आटा और हल्की नमी स्किन को एक्सफोलिएट करके उसे मुलायम बना देती है। आइये जानते हैं सभी स्टेप्स-
- फोटो गैलरी
- 1 min read

कैसे करें Roti Facial?
रोटी क्लींजर
एक बची हुई रोटी लें और उसमें थोड़ा सा दूध या गुलाब जल डालकर नरम कर लें। अब इसे चेहरे पर हल्के-हल्के रगड़ें। ये चेहरे की गंदगी और ऑयल को बाहर निकाल देगा।
Image: Pexels
रोटी स्क्रब
रोटी को टुकड़ों में तोड़ लें और उसमें शहद या दही मिला लें। इसे चेहरे पर गोलाई में मसाज करें। इससे डेड स्किन हटेगी और त्वचा साफ दिखेगी।
Image: ShutterstockAdvertisement

रोटी पैक
बची रोटी को दूध में भिगोकर अच्छी तरह मसल लें और उसमें थोड़ा सा बेसन मिला दें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10–15 मिनट सूखने दें। बाद में सादे पानी से धो लें।
Image: Freepik
इन बातों का रखें ख्याल
- हमेशा ताजा और रात की बची रोटी का ही इस्तेमाल करें, बासी या फफूंदी लगी रोटी बिल्कुल न लें।
- हफ्ते में 2–3 बार ये फेशियल करने से आपको असर नजर आएगा।
Image: Unsplash
Advertisement

क्या हैं फायदे?
- स्किन को गहराई से साफ करता है।
- चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है।
- झाइयां और डलनेस कम करता है।
- स्किन को मुलायम और टाइट बनाता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 13 September 2025 at 22:11 IST