
अपडेटेड 5 December 2025 at 08:32 IST
Sweet Potato: अंगीठी जैसा स्वाद पाने के लिए बिना पानी के इन आसान हैक्स की मदद से कुकर में बनाएं शकरकंदी, नहीं पड़ेगी कोयले की भी जरूरत
सर्दियों में गरम-गरम शकरकंदी का मजा ही अलग होता है। सड़क किनारे अंगीठी पर सिकती शकरकंदी का स्मोकी और देसी स्वाद सबको पसंद आता है। लेकिन अगर घर में अंगीठी या कोयला नहीं है, तो कुछ आसान हैक्स की मदद से आप प्रेशर कुकर में ही बिल्कुल वैसा ही स्वाद पा सकते हैं और वो भी बिना पानी डाले।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कुकर को पहले से गर्म करें
शकरकंदी बनाने के लिए सबसे पहले कुकर को 2–3 मिनट तक खाली ही गर्म करें। इससे कुकर का अंदरूनी तापमान बढ़ जाता है और शकरकंदी में हल्का सा ‘‘रोस्टेड’’ फ्लेवर आ जाता है।
Image: Freepik
कुकर को पहले से गर्म करें
कुकर में बिना पानी की शकरकंदी बनाने के लिए सबसे पहले कुकर को 2–3 मिनट तक खाली ही गर्म करें। इससे कुकर का अंदरूनी तापमान बढ़ जाता है और हल्का सा रोस्टेड फ्लेवर आ जाता है।
Image: freepikAdvertisement

एक चम्मच नमक का उपयोग
कुकर के तले में 2–3 बड़े चम्मच मोटा नमक डालें। यह कुकर में डायरेक्ट हीट को बैलेंस करता है। हल्की-सी स्मोकी खुशबू देता है।
Image: Freepik
बिना पानी के कुकर में शकरकंदी रखें
इसे अच्छे से धोकर सुखा लें। अब उन्हें कुकर में नमक के ऊपर रख दें। कोई पानी बिल्कुल न डालें। इससे शकरकंदी खुद की ही नमी में पकती है और अंगीठी जैसा टेक्सचर देती है।
Image: freepikAdvertisement

धीमी आंच पर पकाएं
कुकर का ढक्कन लगाकर सीटी निकाल दें। अब बहुत धीमी आंच पर 20-25 मिनट पकने दें।
Image: Freepik
बीच में दो बार कुकर को हिलाएं
हर 8-10 मिनट में कुकर को हल्का-सा हिलाएं। इससे शकरकंदी चारों तरफ से समान रूप से सिकती है और स्वाद और बेहतर मिलता है।
Image: Freepik
भुनने की खुशबू आए तो गैस बंद करें
जब कुकर से हल्की-सी भुनी शकरकंदी की खुशबू आने लगे, गैस बंद कर दें और 5 मिनट बाद ढक्कन खोलें।
Image: freepik

घर पर बिना कोयले, बिना ओवन और बिना किसी झंझट के आप कुकर में ही अंगीठी जैसी शकरकंदी बना सकते हैं।
Image: FreepikPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 5 December 2025 at 08:24 IST