
अपडेटेड 23 October 2025 at 16:07 IST
Woolen Clothes Cleaning: ठंड के दस्तक देते ही निकालना है ऊनी कपड़े? बिना ड्राईक्लीन करवाए घरेलू उपाय से चमकाएं, बदबू भी होगी दूर
सर्दियां आते ही ऊनी कपड़ों का मौसम भी शुरू हो जाता है। लेकिन ऊनी कपड़ों की सबसे बड़ी दिक्कत होती है, इन्हें बार-बार धोना और उनकी चमक बनाए रखना। अक्सर लोग डरते हैं कि धोने से स्वेटर, शॉल या जैकेट खराब न हो जाएं, इसलिए ड्राईक्लीन करवाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ आसान घरेलू उपायों से आप घर पर ही अपने ऊनी कपड़े एकदम नए जैसे साफ रख सकते हैं? आइये जानते हैं कैसे-
- फोटो गैलरी
- 2 min read

सिरके से दूर करें बदबू और गंदगी
ऊनी कपड़ों में हल्की बदबू है, तो बाल्टी में ठंडा पानी लें और उसमें 1 कप सफेद सिरका मिलाकर कपड़ों को 10 मिनट के लिए इसमें भिगो दें।
Image: Freepik
फिर सादे पानी से धो लें। इससे कपड़ों की गंध चली जाएगी और फाइबर भी नरम रहेंगे।
Image: FreepikAdvertisement

शैम्पू से करें जेंटल वॉश
डिटर्जेंट की जगह हल्का बेबी शैम्पू इस्तेमाल करें। ठंडे पानी में एक ढक्कन शैम्पू मिलाकर ऊनी कपड़ों को कुछ देर भिगोएं।
Image: freepik
फिर हल्के हाथों से मसलें और साफ पानी से धो लें। इससे ऊन की चमक बनी रहती है और कपड़ा सिकुड़ता नहीं है।
Image: ShutterstockAdvertisement

बेकिंग सोडा से हटाएं पुरानी बदबू
अगर लंबे समय से रखे ऊनी कपड़ों में सीलन या बंद अलमारी की गंध है, तो धोने से पहले पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर कपड़े को कुछ देर भिगोकर धो लें।
Image: freepik
फोल्ड करके रखें, टांगें नहीं
ऊनी कपड़ों को हैंगर पर टांगने से उनका शेप बिगड़ सकता है। उन्हें फोल्ड करके रखें और बीच में कपूर की टिकिया या लैवेंडर सैशे रख दें। इससे नमी और कीड़ों से बचाव रहेगा।
Image: Freepik
धूप नहीं, छांव में सुखाएं
ऊनी कपड़ों को कभी भी तेज धूप में न सुखाएं। इन्हें हल्की छांव या कमरे के अंदर हवा वाली जगह पर फैलाकर सुखाएं। इससे फाइबर खराब नहीं होते और कपड़े की फिटिंग बनी रहती है।
Image: Shutterstock
अन्य टिप्स
कपड़ों की चमक बनाए रखने के लिए धोने के बाद आखिरी रिंस में कुछ बूंदें ग्लिसरीन की मिला सकते हैं। इससे कपड़े मुलायम और नए जैसे दिखेंगे।
Image: Unsplash
अब ऊनी कपड़ों की सफाई के लिए ड्राईक्लीन पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस इन आसान घरेलू उपायों को अपनाइए और आपके कपड़े रहेंगे चमचमाते, नरम और महकदार पूरे मौसम भर।
Image: ShutterstockPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 23 October 2025 at 16:07 IST