
अपडेटेड 15 July 2025 at 21:32 IST
Kitchen Cleaning Tips: चिपचिपे माइक्रोवेव को साफ करने के लिए केमिकल नहीं, काम आएगा घर की चीजों से बना घोल, बदबू के साथ गंदगी भी हो जाएगी साफ
रोज खाना बनाने के बाद किचन की सफाई करना कभी आसान नहीं होता है। खासकर माइक्रोवेव के अंदर जमा हुआ चिपचिपा तेल, ग्रीस और बदबू न सिर्फ देखने में गंदा लगता है, बल्कि लंबे समय तक साफ न करने से यह माइक्रोवेव की सेहत को भी खराब कर सकता है, लेकिन क्या आपको पता है कि आप बिना किसी महंगे केमिकल के घर में मौजूद साधारण चीज़ों से इस समस्या का हल निकाल सकते हैं? तो चलिए जानते हैं कि कैसे घर के सामान से बना एक साधारण घोल आपके माइक्रोवेव को गंदगी और बदबू से साफ कर देगा।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

डिश वाशिंग सोप और गर्म पानी
यह ग्रीस और तेल को आसानी से हटा सकता है और बदबू को भी खत्म करता है। गरम पानी में डिश वाशिंग सोप या पाउडर डालकर स्पंज की मदद से माइक्रोवेव को साफ कर लें।
Image: Shutterstock
बेकिंग सोडा और पानी
बेकिंग सोडा जमी हुई गंदगी को पिघलाकर हटाने में मदद करता है। बेकिंग सोडा को 1 कटोरी पानी के साथ मिलाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। स्पंज की मदद से अंदर से माइक्रोवेव को साफ करें।
Image: freepikAdvertisement

नींबू और सिरका
यह दोनों बैक्टीरिया और बदबू को भी नष्ट करते हैं। एक बाउल में गुनगुने पानी लें और इसमें 2 चम्मच सिरका और नींबू का रस मिला लें। इस घोल में स्पंज डुबोकर माइक्रोवेव को साफ करें।
Image: Freepik
नमक और बेकिंग सोडा
नमक, बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर एक घोल बना लें। चिपचिपे हिस्से में इस घोल को लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें। बाद में एक स्पंज से घिसते हुए साफ कर लें।
Image: ShutterstockAdvertisement

कैसे रखें माइक्रोवेव की सफाई?
हर बार खाना माइक्रोवेव को इस्तेमाल करने के बाद थोड़ी देर इसे खोलकर रख दें। ऐसा करने से माइक्रोवेव में हवा लग जाएगी और खाने की बदबू अंदर जमा नहीं होगी।
Image: Shutterstock
माइक्रोवेव को रोजाना कपड़े से साफ करें और हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार तक किसी न किसी घरेलू उपाय की मदद जरूर लें।ave
Image: ShutterstockPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 15 July 2025 at 21:32 IST