
अपडेटेड 14 October 2025 at 17:45 IST
Dirty Sofa Cleaning Tips: कपड़े के सोफे पड़ गए हैं काले? इन आसान टिप्स की मदद से करें इन्हें क्लीन, हो जाएंगे चमाचम
हम सभी के घर में सोफा जरूर होता है, लेकिन अगर वही सोफा गंदा, धूलभरा या दाग-धब्बों से भरा हो जाए तो पूरा लुक बिगड़ जाता है। खासतौर पर कपड़े के सोफे जल्दी धूल और दाग पकड़ लेते हैं और कुछ समय बाद काले या फीके लगने लगते हैं। अगर आपके घर के सोफे भी ऐसे हो गए हैं, तो कुछ आसान घरेलू टिप्स अपनाने से आपका पुराना सोफा फिर से नया जैसा चमक उठेगा।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

सप्ताह में एक बार वैक्यूम करें
कपड़े के सोफे पर रोजाना धूल और छोटे कण जमते रहते हैं। हफ्ते में एक बार मोटे ब्रश से हल्के हाथों से धूल झाड़ें। इससे गंदगी जमने नहीं पाएगी और कपड़ा जल्दी काला नहीं होगा।
Image: Freepik
सिरके और पानी का घोल
आधा कप सफेद सिरका और आधा कप पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और सोफे के दागों पर हल्का छिड़काव करें। 5 मिनट बाद सूखे कपड़े से पोंछ दें। यह फैब्रिक के रंग का ध्यान रखेगा।
Image: FreepikAdvertisement

फैब्रिक फ्रेशनर या डिटर्जेंट का उपयोग
अगर सोफे में बदबू या चिकनाई है, तो एक बाल्टी गुनगुने पानी में थोड़ा लिक्विड डिटर्जेंट डालें। एक मुलायम कपड़ा उसमें भिगोकर हल्के हाथों से सोफा पोंछें।
Image: Freepik
फिर सूखे कपड़े से दोबारा साफ कर लें। ध्यान रहे, बहुत ज्यादा पानी का इस्तेमाल न करें ताकि सोफा गीला न रह जाए।
Image: FreepikAdvertisement

नींबू और बेकिंग सोडा का कमाल
अगर सोफा पर पसीने या दाग के निशान पड़ गए हैं, तो एक बाउल में 1 चम्मच बेकिंग सोडा, 1 नींबू का रस और थोड़ा गुनगुना पानी मिलाएं।
Image: Freepik
एक साफ कपड़ा इसमें डुबोकर निचोड़ लें और दाग वाले हिस्से को हल्के हाथों से रगड़ें। फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें। सोफा चमक उठेगा और बदबू भी चली जाएगी।
Image: Freepik
धूप और हवा का ध्यान रखें
कभी-कभी सोफे को कुछ देर खुली हवा या हल्की धूप में रख दें। इससे फंगस, बदबू और बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। धूप में बहुत देर न छोड़ें, वरना कपड़े का रंग हल्का पड़ सकता है।
Image: Freepik
अन्य टिप्स
अगर सोफा बहुत गंदा या पुराना हो गया है, तो हर 6 महीने में एक बार प्रोफेशनल डीप क्लीनिंग करवाना बेहतर रहता है। इससे सोफे में जमे कीटाणु सही तरीके से साफ होंगे।
Image: FreepikPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 14 October 2025 at 17:45 IST