
अपडेटेड 17 October 2025 at 16:20 IST
Dirty Curtain Cleaning: पुराने परदे दिखेंगे नए जैसे बस इन सस्ते हैक्स को अपनाएं, बचेंगे ड्राई क्लीन करवाने के पैसे
घर को खूबसूरत बनाने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। इसकी खूबसूरती का बड़ा हिस्सा होते हैं परदे। लेकिन वक्त के साथ ये धूल, धुएं और गंदगी से अपनी चमक खो देते हैं। ऐसे में कई लोग इन्हें ड्राई क्लीन करवाने ले जाते हैं, जो महंगा भी पड़ता है। अगर आप चाहें तो कुछ आसान और सस्ते घरेलू हैक्स अपनाकर पुराने परदों को फिर से नया जैसा बना सकती हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

सिरके और बेकिंग सोडा से करें डीप क्लीनिंग
एक बाल्टी गुनगुने पानी में आधा कप सिरका और 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। इसमें परदे 30 मिनट तक भिगोकर रखें।
Image: Freepik
फिर हल्के हाथों से रगड़कर धो लें और सुखा दें। इससे परदों की पुरानी गंदगी और बदबू दोनों गायब हो जाएगी।
Image: freepikAdvertisement

नींबू और नमक से हटाएं दाग
अगर परदों पर दाग या पीले निशान पड़ गए हैं तो नींबू और नमक का मिश्रण काम आएगा। एक कटोरे में 2 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच नमक मिलाएं।
Image: Freepik
इसे दाग वाले हिस्से पर लगाकर 15 मिनट छोड़ दें। फिर हल्के साबुन से धो लें। नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड दागों को हल्का कर देता है।
Image: FreepikAdvertisement

माइल्ड डिटर्जेंट और ठंडा पानी
अगर आपके परदे नाजुक कपड़े के हैं, तो माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। परदों को ठंडे पानी में डुबोकर हल्के डिटर्जेंट से धोएं।
Image: freepik
इन्हें रगड़ें नहीं, सिर्फ हाथ से हिलाएं और निचोड़ें नहीं। सूखने के लिए छांव में टांगें। इससे कपड़े की चमक और रंग बरकरार रहेगा।
Image: Shutterstock
फैब्रिक फ्रेशनर से आएगी खुशबू
अगर परदे ज्यादा गंदे नहीं हैं, तो हर कुछ दिनों में फैब्रिक फ्रेशनर या डिटर्जेंट स्प्रे से उन्हें साफ करें।
Image: Freepik
एक स्प्रे बॉटल में पानी, थोड़ा डिटर्जेंट और 5 बूंदें एसेंशियल ऑयल की मिलाएं। इसे परदों पर स्प्रे करें और सूखने दें। इससे घर में ताजगी और फ्रेश खुशबू बनी रहेगी।
Image: Pexels
वॉशिंग मशीन में ऐसे करें वॉश
- उन्हें “Gentle Cycle” पर ठंडे पानी में धोएं।
- ब्लिच या हार्श डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें।
- धोने के बाद परदों को तुरंत निकालकर टांग दें ताकि सिलवटें न पड़ें।

अन्य टिप्स
- महीने में एक बार परदों को झाड़ू या वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें ताकि धूल जमने न पाए।
- परदों के नीचे की सिलाई यानी हेमलाइन पर अक्सर सबसे ज्यादा गंदगी जमती है, उसे खास ध्यान से साफ करें।

इन आसान और सस्ते हैक्स की मदद से आप घर पर ही अपने परदों को नया जैसा बना सकती हैं। साफ-सुथरे और चमकदार परदे न सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि आपकी पॉजिटिव एनर्जी भी दोगुनी कर देते हैं।
Image: PexelsPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 17 October 2025 at 16:18 IST