
अपडेटेड 28 July 2025 at 19:28 IST
Dirty Bathroom: बाथरूम की बदबूदार और गंदी नाली को साफ करने के लिए काम आएगा मुफ्त में बना ये घोल, एक ही बार में दिखेगी नई जैसी
Bathroom Drain Cleaning: बाथरूम में बदबू और गंदगी की सबसे बड़ी वजह होती है वहां की नाली। जब ये चोक हो जाती है या उसमें गंदगी जम जाती है, तो बाथरूम से तेज बदबू आने लगती है और सफाई के बाद भी वहां रहना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इस झंझट से परेशान हैं, तो अब महंगे क्लीनर खरीदने की जरूरत नहीं है। आप घर में मौजूद सामान से एक ऐसा असरदार घोल बना सकते हैं, जो गंदी नाली को एक ही बार में साफ और बदबूमुक्त कर देगा।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

आवश्यक सामग्री
- 1 कप बेकिंग सोडा
- 1 कप सिरका
- 1 से 2 लीटर गर्म पानी
- एसेंशियल ऑयल

घोल बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका:
सबसे पहले बाथरूम की नाली में 1 कप बेकिंग सोडा डालें। ये नाली के अंदर जमी चिकनाई और गंदगी को ढीला करने का काम करता है।
Image: freepikAdvertisement

अब उसी में धीरे-धीरे 1 कप सफेद सिरका डालें। जैसे ही बेकिंग सोडा और सिरका मिलेंगे, उनमें झाग बनने लगेगा। ये झाग नाली के अंदर फंसी गंदगी को निकालने में मदद करता है।
Image: Freepik
इसे कम से कम 15 से 20 मिनट ऐसे ही छोड़ दें ताकि केमिकल रिएक्शन अपना काम कर सके। इस दौरान नाली से थोड़ी-बहुत आवाज या बुलबुले भी आ सकते हैं।
Image: ShutterstockAdvertisement

अब 1 से 2 लीटर गर्म पानी नाली में धीरे-धीरे डालें। इससे सारी गंदगी बह जाएगी और नाली एकदम साफ हो जाएगी।

चाहें तो अंत में कुछ बूंदें नींबू का रस या एसेंशियल ऑयल डाल सकते हैं। इससे नाली से ताजगी भरी खुशबू आएगी।
Image: freepikPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 19:28 IST