
अपडेटेड 3 November 2025 at 16:28 IST
Fake Paneer VS Real Paneer Testing: बाजार में बिक रहे नकली पनीर से रहें सावधान, ऐसे करें असली की पहचान
Fake Paneer VS Real Paneer Testing: बाजार में मिलने वाले हर तरीके के पनीर पर भरोसा नहीं कर सकते हैं। उसमें नकली या सोया पनीर मिलना भी बहुत आम हो गया है। कई बार लोग असली और नकली के बीच का फर्क नहीं पहचान पाते हैं। ऐसे में नकली पनीर खाने से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि हम बता रहे हैं कि सिर्फ 1 मिनट में पनीर आसली है या नकली, ये पहचानने के आसान घरेलू टेस्ट के बारे में...
- फोटो गैलरी
- 2 min read

गर्म पानी से टेस्ट
एक कटोरी में गर्म पानी लेकर उसमें पनीर का टुकड़ा डालें। अगर पनीर नरम होकर टूटने लगे तो वो असली है। वहीं अगर कठोर बना रहे या गोंद जैसा महसूस हो, तो वह नकली या सोया पनीर हो सकता है।
Image: Pexels
ऑयल टेस्ट
थोड़ा सा पनीर तेल में तल लें अगर वह सिकुड़ने लगे और हल्का रबर जैसा हो जाए तो, वो सोया पनीर है। असली पनीर तलने पर हल्का सुनहरा होता है और टेक्सचर सॉफ्ट रहता है।
Image: FreepikAdvertisement

नींबू टेस्ट
थोड़ा पनीर लेकर उसमें नींबू का रस डालें। अगर तुरंत दूध जैसी गंध आए या टूटने लगे तो वह असली पनीर है। अगर कोई फर्क न पड़े तो वह नकली पनीर हो सकता है।
Image: Pexels
जलाने का टेस्ट
पनीर का एक छोटा टुकड़ा जलाएं। अगर जलने पर बदबू प्लास्टिक या रबर जैसी आए, तो वो नकली है। असली पनीर जलने पर दूध जैसी महक आए तो वह असली पनीर है।
Image: representativeAdvertisement

स्मेल और टेक्सचर टेस्ट
असली पनीर में हल्की दूध की खुशबू होती है और टेक्सचर स्मूद व क्रीमी होता है। नकली पनीर या सोया पनीर में खट्टी या केमिकल जैसी गंध आ सकती है।
Image: Freepik
फ्रिज टेस्ट
पनीर को फ्रिज में कुछ घंटों के लिए रखें। अगर कठोर हो जाए और रंग थोड़ा बदल जाए, तो वह नकली या मिलावटी हो सकता है। असली पनीर ठंडा होने के बाद भी सफेद और मुलायम रहता है।
Image: PexelsPublished By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 3 November 2025 at 16:28 IST