
अपडेटेड 26 May 2025 at 20:51 IST
Kidney: क्या किडनी की बीमारी वाले लोगों को ज्यादा पानी पीना चाहिए?
How many litres of water are good for the kidneys? किडनी पेशेंट को कितना पानी पीना चाहिए? किडनी रोगी को कितना पानी पीना चाहिए? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बता दें कि हमारे शरीर में किडनी का अहम रोल होता है। ये न केवल बॉडी से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालती है बल्कि एक्स्ट्रा पानी को भी बाहर निकालने का काम करती है।
Image: Pexels
लेकिन लोगों को पता ही नहीं है कि किडनी पेशेंट को 1 दिन में कितना पानी पीना चाहिए। बता दें कि किडनी से जुड़ी कई ऐसी बीमारियां होती हैं, जिसके कारण व्यक्ति के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित होते हैं।
Image: FreepikAdvertisement

वहीं लक्षणों के रूप में टॉयलेट का कम आना, सूजन की दिक्कत, दर्द, खिचांव आदि लक्षण नजर आते हैं। ऐसे में पेशाब की मात्रा के हिसाब से आप पता लगा सकते हैं कि आपके लिए कितना पानी ठीक रहेगा।
Image: Pixabay
यदि आपको पेशाब कम आ रहा है तो ऐसे में डेढ़ से 2 लीटर पानी पीना सही रहेगा। वहीं अगर आपका पेशाब नॉर्मल आ रहा है तो एक से डेढ़ लीटर पानी पीना सेहत के लिए अच्छा है।
Image: FreepikAdvertisement

हालांकि जब किडनी सही से पानी को फिल्टर नहीं कर पाती तो जरूर से ज्यादा पानी जमा होने लगता है, जिसके कारण न केवल सूजन की समस्या होती है बल्कि सांस फूलने की समस्या या दिल से जुड़ी समस्या भी हो सकती है।
Image: Canva
ऐसे में किडनी पेशेंट के लिए पानी की सही मात्रा आपकी हेल्थ रिपोर्ट, आपका वजन, ब्लड प्रेशर और पेशाब की मात्रा पर निर्भर करती है। ऐसे में आपको डॉक्टर ही बता पाएंगे कि आपके शरीर के लिए कितना पानी सही है।
Image: Freepik
अगर शरीर में ज्यादा सूजन है खासकर टखने, पैरों और चेहरे पर और आपका वजन बढ़ रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपके शरीर में पानी जम रहा है ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है।
Image: PinterestDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 26 May 2025 at 20:51 IST