
अपडेटेड 3 November 2025 at 11:30 IST
Perfect Tea Making: ये है चाय बनाने का सही तरीका, कितनी चाय पत्ती है अच्छी?
Perfect Tea Making: अगर आप भी चाय बनाते हैं तो यह जानना जरूरी है कि सेहत और स्वाद के लिहाज से चाय में कितनी चायपत्ती डालनी चाहिए? इस फोटो गैलेरी को जरूर देखें।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

चाय बनाने के लिए पानी का बेस रखें
सही चाय का स्वाद 70% पानी पर निर्भर करता है। हमेशा फिल्टर किया हुआ या ताजा पानी इस्तेमाल करें।
Image: Freepik
पानी को कितना उबालें?
पानी को बस इतना उबालें कि उसमें छोटे बुलबुले आने लगें। ज्यादा उबला हुआ पानी चाय की खुशबू को कम कर देता है।
Image: FreepikAdvertisement

चाय में दूध कब और कितना डालें?
अगर आप दूध वाली चाय पसंद करते हैं, तो पहले पानी और पत्ती को उबालें, फिर दूध डालें।
Image: Freepik
चाय पत्ती की मात्रा कितना रखें?
एक कप के लिए 1 टीस्पून चाय पत्ती पर्याप्त है। ज़्यादा पत्ती डालने से स्वाद कड़वा हो सकता है।
Image: FreepikAdvertisement

उबालने का समय है सबसे जरूरी
चाय को 2–3 मिनट से ज्यादा न उबालें। ज्यादा उबालने से टैनिन रिलीज होता है, जो स्वाद को कसैला बनाता है।
Image: Freepik
शक्कर या गुड़ ठंड में कौन सी चाय पीएं?
बदलते मौसम में गुड़ वाली चाय पीएं। इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
Image: FreepikPublished By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 3 November 2025 at 11:30 IST