
अपडेटेड 16 August 2025 at 18:57 IST
Teeth Cleaning Tips: दांत हो गए पीले, मसूड़ों से निकलता है खून? 5 रुपये में घर में बनाएं ये मंजन, चमकने लगेंगे दांत
Teeth Cleaning Tips: दांतों को चमकाने और मसूड़ों की मजबूती ही कॉन्फिडेंस देती है। लेकिन बदलती लाइफस्टाइल, जंक फूड और गलत आदतों की वजह से अक्सर दांत पीले और मसूड़े कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में लोग महंगे टूथपेस्ट और ट्रीटमेंट पर खर्च करते हैं, जबकि हमारे घर की रसोई में ही इसका असरदार इलाज मौजूद है। 5 रुपये में बाजार में मिलने वाली फिटकरी से बना घरेलू मंजन काफी असरदार माना जाता है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

फिटकरी को करें तैयार
बाजार से फिटकरी खरीदकर, इसे गर्म करके दानेदार बनाएं और फिर मिक्सी में पीसकर बारीक पाउडर तैयार कर लें।
Image: Shutterstock
टेस्ट लाने के लिए लौंग मिलाएं
5–6 लौंग को हल्का भूनकर पीस लें और फिटकरी पाउडर में मिलाएं। लौंग दांतों के दर्द और बदबू को दूर करती है।
Image: ShutterstockAdvertisement

बेकिंग सोडा को भी मिलाएं
इस मिक्स में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। यह दांतों पर जमे मैल और पीलापन हटाने में मदद करता है।

मंजन तैयार करने का तरीका
फिटकरी, लौंग और बेकिंग सोडा को अच्छे से मिला लें। आपका घरेलू मंजन अब पूरी तरह तैयार है।
Advertisement

कैसे करें इस्तेमाल?
ब्रश करने से पहले इस मंजन को हल्के हाथों से दांतों और मसूड़ों पर रगड़ें। फिर पानी से कुल्ला करें।
Image: Freepik
फायदे और सावधानियां
यह मंजन दांतों का पीलापन दूर करता है, मसूड़े मजबूत बनाता है और बदबू मिटाता है। लेकिन रोजाना इस्तेमाल से पहले दंत चिकित्सक की सलाह जरूर लें।
Image: FreepikPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 16 August 2025 at 18:57 IST