
अपडेटेड 28 October 2025 at 14:20 IST
Homemade DIY Black Hair Colour: सफेद बालों को काले करने के लिए घर पर बनाएं नेचुरल DIY, बचेंगे ब्यूटी पार्लर के 500 रुपये
Homemade DIY Black Hair Colour: आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में बाल एकदम कांटेदार झाड़ू जैसे हो गए हैं। इसपर बाहरी कैमिकल लगाने से बाल और डैमैज हो जाते हैं। इसलिए हम आपको इस फोटो गैलेरी में घर पर नेचुरल DIY बनाने के बारे में विस्तार से बताएंगे।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

नेचुरल कलर है बालों के लिए असरदार
बाजार के कलर में होते हैं हानिकारक कैमिकल्स, जो बालों को रूखा और कमजोर बना देते हैं। इसलिए कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर बालों को चमकदार बना सकते हैं।
Image: Freepik
DIY नेचुरल कलर बालों के लिए कैसे बनाएं?
- मेंहदी पाउडर – 2
- चम्मच कॉफी पाउडर – 1
- चम्मच इंडिगो पाउडर – 2 चम्मच
- नारियल तेल – 1 चम्मच
- नींबू रस – 1 चम्मच
- पानी - आधा कप
Advertisement

स्टेप 1 –
मेंहदी पेस्ट तैयार करें मेंहदी पाउडर में कॉफी पाउडर और थोड़ा नींबू रस मिलाएं। पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे 2–3 घंटे ढककर रख दें।
Image: Freepik
स्टेप 2
इंडिगो पेस्ट तैयार करें अब इंडिगो पाउडर को गुनगुने पानी में घोलकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को मेंहदी लगाने के बाद बालों पर लगाया जाएगा।
Image: FreepikAdvertisement

स्टेप 3 –
पहले मेंहदी लगाएं बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक मेंहदी पेस्ट लगाएं। 1–2 घंटे बाद बाल धो लें। इससे बाल हल्के लाल-भूरे रंग के हो जाएंगे।
Image: Freepik
स्टेप 4 –
मेहंदी सूखने के बाद इंडिगो पेस्ट लगाएं। इसे 45 मिनट से 1 घंटे तक बालों में रखें, फिर साफ पानी से धो लें।
Image: Freepik
नारियल तेल से करें मॉइस्चराइज
बाल सूखने के बाद हल्के हाथों से नारियल तेल लगाएं। इससे बालों में नेचुरल शाइन आएगी और रंग टिकेगा।
Image: Freepik
नियमित इस्तेमाल से मिलेगा बेहतरीन नतीजा
हफ्ते में एक बार यह घरेलू हेयर कलर लगाएं। कुछ हफ्तों में सफेद बाल पूरी तरह काले और चमकदार दिखने लगेंगे।
Image: FreepikPublished By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 28 October 2025 at 14:20 IST