
अपडेटेड 1 September 2025 at 12:07 IST
Long Hair: लंबे और घने बालों के लिए बेहद चमत्कारी है ये फूल, इस तरह से करें इस्तेमाल
Long Hair: आजकल सभी लोग लंबे, घने और मंजबूत बाल रखने की चाह रखते हैं। अब ऐसे में हम आपको इस फोटो गैलेरी में कुछ ऐसे ही उपाय के बारे में बताएंगे। जिससे आपके बालों का ग्रोथ हो सकता है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बालों का गुप्त इलाज है गुड़हल का फूल
गुड़हल में मौजूद अमीनो एसिड, विटामिन C और फ्लैवोनॉइड्स बालों की ग्रोथ को तेज करते हैं और जड़ों को मजबूत बनाते हैं।
Image: Freepik
क्यों खास है गुड़हल?
यह फूल डैंड्रफ कम करता है, स्कैल्प को ठंडक देता है और हेयर फॉल को नेचुरली कंट्रोल करता है।
Image: FreepikAdvertisement

घर पर बनाएं गुड़हल का आसान तेल
गुड़हल के फूलों को नारियल या बादाम के तेल में गर्म करें। ठंडा होने पर छान लें। ये ऑयल जड़ों में जान भर देता है।
Image: Freepik
गुड़हल हेयर मास्क बनाएं
गुड़हल की पत्तियों और फूलों को पीसकर दही में मिलाएं। बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें। ये मास्क बालों को मुलायम बनाता है।
Image: FreepikAdvertisement

झड़ते बालों के लिए रामबाण उपाय
हर हफ्ते 2 बार गुड़हल ऑयल से सिर की मालिश करें। यह हेयर फॉल रोकता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है।
Image: Freepik
डैंड्रफ रोकता है गुड़हल का फूल
गुड़हल स्कैल्प की सूजन को कम करता है और रूसी को जड़ से हटाता है। ये स्कैल्प को हेल्दी बनाता है।
Image: Freepik
दोमुंहे बालों का इलाज है गुड़हल का फूल
गुड़हल ऑयल इस्तेमाल से दोमुंहे बालों की समस्या कम होती है और बालों का टेक्सचर सुधरता है।
Image: Freepik
बालों की चमक बढ़ाता है गुड़हल का फूल
पानी में गुड़हल के फूल उबालकर ठंडा करें। इससे बाल धोने पर बालों में नेचुरल शाइन आती है।
Image: Freepik
पतले बालों को बनाएं घना
गुड़हल का फूल गुड़हल के नियमित प्रयोग से बाल मोटे और घने होते हैं। यह बालों की वॉल्यूम बढ़ाने में भी मदद करता है।
Image: FreepikPublished By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 1 September 2025 at 12:07 IST