Fruits

Updated April 2nd, 2024 at 20:28 IST

गर्मियों में सेहत रखनी है तंदुरुस्त? डाइट में शामिल करें ये फल, हमेशा रहेंगे तरोताजा

गर्मियों का सीजन अपने साथ तेज धूप, गर्मी और डिहाइड्रेशन जैसी कई समस्याएं भी लेकर आता है। ऐसे में आपको अपनी डाइट में कुछ फलों को शामिल करना चाहिए।

Reported by: Sadhna Mishra

1/7: फल खाना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, लेकिन हर फल सभी मौसम में नहीं खाया जाता है, क्योंकि कई बार यह आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है।/ Image: Freepik

2/7: दरअसल, गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में इस दौरान कुछ भी खाने से पहले उसके बारे में जानना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में जानते हैं कि गर्मी में कौन सा फल खाना चाहिए।/ Image: Freepik

3/7: गर्मी के सीजन में शरीर में पानी की कमी का होना आम बात है। ऐसे में इस मौसम में अपनी डाइट में उन फलों को शामिल करें जो आपको डिहाइड्रेशन से बचा सकें।/ Image: Freepik

4/7: खरबूजा: यह फल सेहत के लिए खजाना है। इसमें विटामिन A और C अधिक मात्रा में होती है। ये दोनों तत्व इम्यून सिस्टम को बूस्ट करते हैं और शरीर में पानी की कमी नहीं होने देते हैं। / Image: Freepik

5/7: आम: लोगों को इस फल का पूरे साल बेसब्री से इंतजार रहता है। यह स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसे कई तरीकों से इस्तेमाल में लाया जा सकता है।/ Image: Freepik

6/7: अंगूर: यह स्वादिष्ट होने के साथ गर्मियों के लिए बेस्ट फल होता है। यह शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाने का काम करता है और कई बीमारियों को भी दूर करने में मदद करता है। / Image: Freepik

7/7: लीची: गर्मियों का खास फल लीची बहुत ही स्वादिष्ट और रसीली होती है। इसमें भरपूर मात्रा में पानी होता है। साथ ही कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसलिए गर्मी में इसका सेवन करना अच्छा होता है। / Image: Freepik

Published April 2nd, 2024 at 20:28 IST

Whatsapp logo