
अपडेटेड 8 September 2025 at 13:48 IST
Benefits of Turmeric Milk: सोने से पहले रात में पी लें हल्दी वाला दूध; इन चीजों में तुरंत दिखेगा ये असर
बचपन से हम बड़े-बुजुर्ग से सुनते आए हैं कि सोने से पहले एक ग्लास दूध जरूर पीना चाहिए। बरसात के मौसम में सर्दी-जुकाम की समस्या आम होती हैं। ऐसे में सोने से पहले अगर एक ग्लास हल्दी वाला दूध पी लें तो इसके फायदे आपको अगले ही दिन देखने को मिल जाएंगे। आइए, जानते हैं कि हल्दी दूध क्यों है इतना खास और इसके क्या हैं फायदे।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

हल्दी एक जबरदस्त मसाला है,,जो न केवल खाने में रंग बल्कि स्वाद भी जोड़ता है। वहीं, दूध के साथ मिलाकर अगर इसकी सेवन किया जाए तो यह स्वास्थ्य का एक पावरहाउस बन जाता है।

साधारण दूध पीना सेहत के लिए जितना फायदेमंद होता है उससे कहीं ज्यादा फायदेमंद हल्दी वाला दूध पीना होता है। हल्दी वाले दूध को भारत में गोल्डन मिल्क या टर्मिरिक मिल्क के नाम से भी जाना जाता है।
Image: freepikAdvertisement

हल्दी वाला दूध न केवल एक स्वादिष्ट पेय है, बल्कि सेहत के लिए भी चमत्कारी माना जाता है। जानतें हैं हल्दी वाले दूध पीने के क्या-क्या फायदे होते हैं।

हल्दी वाला दूध शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) को बढ़ाता है। संक्रमण, सर्दी-खांसी और फ्लू जैसी बीमारियों से बचाने में मदद करता है। ऐसे में बरसात के मौसम में रोजाना हल्दी के दूध रामबाण है।
Advertisement

नियमित हल्दी वाला दूध पीने से हड्डियों और जोड़ों में दर्द राहत मिलती है। दअसल हल्दी में मौजूद कर्क्यूमिन और दूध का कैल्शियम हड्डियों को मजबूत करता है।
Image: Instagram
हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर में सूजन को कम करते हैं, जो गठिया, अस्थमा जैसी समस्याओं में राहत प्रदान करता है।
Image: Freepik
हल्दी में करक्यूमिन होता है, जो एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट और सूजनरोधी यौगिक है जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है और शरीर को इंफेक्शन से बचाता है।
Image: Unsplash
हल्दी वाला दूध शरीर और दिमाग पर शांत प्रभाव डालता है, जिससे यह तनाव को कम करने और आरामदायक नींद को बढ़ावा देने का काम करता है।
Image: FreepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 8 September 2025 at 13:48 IST