
अपडेटेड 11 September 2025 at 20:01 IST
Clove Tea: चाय के स्वाद को जबरदस्त बनाने के साथ-साथ सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है लौंग, जानें फायदे और सेवन करने का सही तरीका
लौंग एक ऐसा मसाला है जो लगभग हर रसोई में मौजूद रहता है। इसे आमतौर पर सब्जियों और चाय में स्वाद बढ़ाने के लिए डाला जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लौंग की चाय न सिर्फ स्वादिष्ट होती है, बल्कि सेहत के लिए भी किसी औषधि से कम नहीं है? इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण कई बीमारियों से बचाव करने में मदद करते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

लौंग वाली चाय के फायदे
पेट के लिए फायदेमंद - लौंग की चाय पाचन को दुरुस्त करती है। गैस, पेट दर्द और अपच की समस्या में यह बहुत राहत देती है।
Image: Freepik
सर्दी-जुकाम में असरदार - लौंग में मौजूद औषधीय गुण गले की खराश, खांसी और जुकाम को जल्दी ठीक करते हैं।
Image: FreepikAdvertisement

वजन घटाने में मददगार - लौंग मेटाबॉलिज्म को तेज करती है, जिससे फैट बर्न करने में मदद मिलती है।
Image: Freepik
मुंह की बदबू दूर करे - लौंग की चाय पीने से मुंह की दुर्गंध और बैक्टीरिया खत्म होते हैं, जिससे दांत और मसूड़े भी हेल्दी रहते हैं।
Image: Meta AIAdvertisement

सिरदर्द में आराम - गर्म-गर्म लौंग की चाय पीने से माइग्रेन और सामान्य सिरदर्द में राहत मिल सकती है।

इम्युनिटी बढ़ाए - इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं।

लौंग की चाय बनाने का तरीका
- 1 कप पानी उबाल लें।
- इसमें 2–3 लौंग डालकर 5 मिनट तक उबालें।
- अब इसमें चायपत्ती और दूध डालें।
- स्वाद के लिए शहद या गुड़ मिला सकते हैं।

अगर आप चाहें तो लौंग को अदरक और दालचीनी के साथ भी उबाल सकते हैं। इससे चाय का स्वाद और भी बढ़ जाएगा।
Image: Freepik
कब और कितना पिएं?
- दिन में 1-2 कप लौंग की चाय पीना फायदेमंद है।
- खाली पेट ज्यादा मात्रा में पीने से बचें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 11 September 2025 at 20:01 IST