
अपडेटेड 25 August 2025 at 16:45 IST
Hartalika Teej 2025 Suit Designs: हरतालिका तीज के लिए Fancy Salwar-Suit के Latest Designs
हरतालिका तीज आने वाली है और इस मौके पर सुहागने तैयार होकर पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखती हैं और पूजापाठ भी करती हैं। ऐसे में खूबसूरत दिखना उन्हें पसंद होता है, जिसमें साड़ी के अलावा वे सूट पहनना पसंद करते हैं। आइये देखते हैं फैंसी डिजाइन के लेटेस्ट सलवार सूट के कुछ बेहतरीन डिजाइंस-
- फोटो गैलरी
- 1 min read

पीला रंग किसी भी मौके पर पहनना काफी शुभ माना जाता है। इसमें आपको डार्क मस्टर्ड या लाइट लेमन कलर शेड में काफी खूबसूरत डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।
Image: Meta AI
पिंक में भी काफी डार्क और लाइट पैटर्न और डिजाइंस के सिंपल से लेकर अनारकली स्टाइल सलवार सूट देखने को मिल जाएंगे। ग्रीन ज्वेलरी को साथ में पहनें।
Image: Meta AIAdvertisement

लाइट शेड में भी आजकल सूट काफी पहनने पसंद किये जा रहे हैं। इसके साथ में आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकते हैं।
Image: Meta AI
रेड कलर लगभग हर मौके के लिए काफी पॉजिटिव माना जाता है। इसमें आपको ग्रीन या येलो के साथ कंट्रास्ट में भी काफी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।
Image: Meta AIAdvertisement

व्हाइट कलर में फ्लोर लेंथ अनारकली या पाकिस्तानी स्टाइल सूट आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। इसके साथ मल्टी-कलर दुपट्टा स्टाइल करें।
Image: Meta AI
ग्रीन कलर के सूट इस मौके पर खासतौर से पहनने पसंद किये जाते हैं। इसमें आपको गोल्डन वर्क के डिजाइन कई सलवार-सूट देखने को मिल जाएंगे।
Image: Meta AI
ब्राइट में कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो ऑरेंज कलर का फैंसी सलवार-सूट आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
Image: Meta AIPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 23 August 2025 at 17:00 IST