
अपडेटेड 21 July 2025 at 21:06 IST
Hariyali Teej Bangles Designs: हरियाली तीज पर खूब जचेंगी हथेली पर लाल, हरी और पीले रंग की ये चूड़ियां, देखें डिजाइंस
रंग-बिरंगी चूड़ियां पहनना हम सभी पसंद करते हैं। ऐसे में हरियाली तीज आने वाली है और इस मौके पर हाथों की खूबसूरती को दोगुना करने के लिए चूड़ियों के कई डिजाइंस आपको देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने हिसाब से भी सेट कर सकते हैं-
- फोटो गैलरी
- 1 min read

लाल रंग की चूड़ियां
लाल में आपको डार्क से लेकर मैरून शेड में भी काफी डिजाइन और क्वालिटी की चूड़ियां देखने को मिल जाएंगी। इसमें कलर कॉम्बिनेशन की बात करें तो हरे और गोल्डन रंग को चुना जा सकता है।
Image: Pixabay
पीले रंग की चूड़ियां
हरे और लाल के अलावा तीज के मौके पर हथेली पर आप पीले रंग की चूड़ियां भी पहन सकते हैं। सोने के कंगन के साथ यह काफी खूबसूरत नजर आएगी।
Image: PixabayAdvertisement

कंगन के साथ सेट में चूड़ियां
अगर आपको ज्यादा फैंसी डिजाइन नहीं पसंद है तो सिंपल से कंगन के साथ में कांच की हरी चूड़ियां पहनकर हरियाली तीज पर तैयार हो सकते हैं।
Image: Pixabay
मल्टी-कलर की चूड़ियां
कपड़ों के साथ में मैचिंग चूड़ी पहननी है तो इस तरह की लाल, हरी, पीली, नीले जैसे कई रंगों को चुनकर खुद से चूड़ियों का सेट तैयार कर सकते हैं।
Image: PixabayAdvertisement

हरे रंग की चूड़ियां
तीज के मौके पर सबसे शुभ हरे रंग को माना जाता है। इसके साथ में आप लाल और पीले रंग को भी मिलाकर चूड़ियों का सेट बना सकते हैं। इसमें ज्यादातर कांच की चूड़ी पहननी पसंद की जाती है।
Image: PixabayPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 21 July 2025 at 21:06 IST