
अपडेटेड 6 May 2025 at 23:22 IST
Mother's Day 2025 Quotes: मां की दुआओं में असर बहुत है...! मदर्स डे पर 10 कोट्स
Mother's Day 2025 Quotes: मदर्स डे पर यदि आप अपनी मां को विश करना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोट्स आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं इनके बारे में...
- फोटो गैलरी
- 2 min read

हमारे हर मर्ज की
दवा होती है मां
हमें तकलीफ़ हो तो एक पांव पे
खड़ी रहती है मां !
मदर्स डे मुबारक मां !

हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है
मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
न ममता में कभी मिलावट देखी !
Advertisement

किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है
हमने मुस्कुराते हुए कहा
जिसके घर में मां है जो जगह स्वर्ग है !!
Happy Mother's Day Maa !

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां
Advertisement

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!
हैप्पी मदर्स डे !

मैं फेंक दिया है ताबीज
मां की दुआओं से ज़्यादा
शक्ति किसी चीज़ में नहीं होती !
Happy Mother's Day Maa !

मां के हाथों में मन्नत है
मां के पैरों में जन्नत है !
हैप्पी मदर्स डे !

कौन कहता है कि मुझे जन्नत नहीं मिली
जरा सर तो रख कर देखो अपनी मां की गोद में
Happy Mother's Day Maa!

मां की दुआएं मेरी मुसीबतों से
इस कदर टकराती है
जमाने की हर बलाए उनके
काले टीके से घबराती है !!
Happy Mother's Day !

मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है
कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते हैं।
हैप्पी मदर्स डे 2025 !!
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 6 May 2025 at 23:22 IST