Advertisement
goa

अपडेटेड 3 June 2025 at 19:08 IST

IRCTC ने लोगों को दिया बड़ा तोहफा, सिर्फ 25 हजार में घूम सकते हैं Goa, जानें कैसे

बता दें कि भारतीय रेलवे कपल्स के लिए एक तोहफा लेकर आया है। खासकर उनके लिए जो हनीमून प्लान कर रहे हैं। बता दें कि देश में वैसे तो कई ऐसी जगहें हैं जहां पर घूमा जा सकता है पर गोवा जाना लोगों का सपना होता है।

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/8:

ऐसे में आपको गोवा ट्रिप के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। जी हां, इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद फ्लाइट से होगी। वहीं आप 13 अगस्त को घूमने जा सकते हैं।

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

2/8:

ऐसे में आप पहले से ही बुकिंग करवा लें। कुछ लोग पैकेज की बुकिंग पहले से ही कर लेते हैं, जिससे उन्हें दिक्कत ना हो। 

/ Image: Republicworld

Expand icon Description of the pic

3/8:

बता दें कि इस पैकेज का नाम है गोवा डिलाइट। आप गूगल पर जाकर इस पैकेज के बारे में सारी जानकारी ले सकते हैं। यह पैकेज 3 रातें और चार दिनों का है। 

/ Image: representative

Expand icon Description of the pic

4/8:

घूमने के लिए बस की सुविधा भी मौजूद है। आपको भारतीय रेलवे की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर टिकट बुकिंग करनी होगी। 

/ Image: representative

Expand icon Description of the pic

5/8:

प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 19420 रुपए तय की गई है। यानी आप 20000 से भी कम रुपए में चार दिन गोवा में रह पाएंगे। ना आपको होटल खोजने की जरूरत है और ना ही खाने के बारे में।

/ Image: File photo

Expand icon Description of the pic

6/8:

सब कुछ रेलवे की तरफ से ही होगा। आपको गाड़ी की सुविधा भी दी जाएगी। यात्रा की पूरी जिम्मेदारी रेलवे की ही होगी। हालांकि फ्लाइट से आने जाने के टिकट आपके होंगें।

/ Image: Unsplash

Expand icon Description of the pic

7/8:

होटल में रहने का, खाने का खर्चा सब रेलवे का होगा। ऐसे में आपको तीन दिन का नाश्ता और रात का भोजन मिलेगा जो पैकेज फीस में शामिल होगा।

/ Image: makemytrip.com

Expand icon Description of the pic

8/8:

दोपहर के खाने के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे। अच्छी बात ये है कि घूमने के लिए मिल रही गाड़ी का खर्च भी पैकेज फीस में ही है। 

/ Image: tripadvisor.in

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 3 June 2025 at 19:08 IST