
अपडेटेड 2 October 2025 at 09:46 IST
Glass Skin Mask: सिर्फ किचन के नुस्खे से बनाएं घरेलू मास्क, पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स से पाएं छुटकारा
Glass Skin Mask: आजकल हर कोई ग्लास स्किन जैसी चमकदार और बेदाग त्वचा चाहता है। इसके लिए लोग महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स पर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी किचन में ही ऐसा नुस्खा छिपा है जो बिना खर्चे आपकी स्किन को ग्लोइंग, टाइट और स्मूद बना सकता है? जी हां, चावल से बना यह घरेलू मास्क पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स से छुटकारा दिलाकर आपको दे सकता है परफेक्ट ग्लास स्किन। आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका और फायदे।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

चावल का जादू
चावल में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं जो स्किन की गंदगी साफ करते हैं और ओपन पोर्स को टाइट बनाते हैं। यह आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो देता है।
Image: Pexels
एलोवेरा का असर
एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेटेड रखता है। यह सन टैन, डलनेस और स्किन इर्रिटेशन को कम करके फेस को फ्रेश और सॉफ्ट बनाता है।
Image: Met-AIAdvertisement

नारियल तेल का कमाल
कोकोनट ऑयल स्किन को मॉइस्चराइज करता है। यह रूखेपन को दूर करता है और नेचुरल शाइन देता है। इससे चेहरे पर अलग ही ग्लो दिखता है।
Image: Freepik
मास्क कैसे बनाएं?
- 2-3 चम्मच चावल को कुछ घंटों के लिए पानी में भिगो दें।
- चावल का पानी निकाल लें और उसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल या आधा चम्मच कोकोनट ऑयल डालें।
- अच्छे से मिक्स करके स्मूद पेस्ट तैयार करें।
Image: Pexels
Advertisement

कैसे लगाएं?
इस मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।
Image: Freepik
तुरंत दिखेगा फर्क
रातभर यह मास्क स्किन को रिपेयर करता है। सुबह चेहरा धोते ही आपको फर्क नजर आएगा। ऐसा करने से चेहरा ग्लोइंग, मुलायम और फ्रेश लगेगा।
Image: Unsplash
किनके लिए बेस्ट है?
यह मास्क ड्राई और नॉर्मल स्किन वालों के लिए ज्यादा फायदेमंद है। ऑयली स्किन वाले लोग नारियल तेल की जगह सिर्फ एलोवेरा का इस्तेमाल करें।
Image: FreepikPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 2 October 2025 at 09:46 IST