Advertisement
breakup and move on

अपडेटेड 1 July 2025 at 23:57 IST

Breakup के बाद रोना-धोना बंद करें लड़कियां, Move On करने के लिए फॉलो करें Tips

अक्सर लंबे समय तक किसी शख्स के साथ प्यार में रहने के बाद, जब वह रिश्ता टूटता है, तो ऐसा लगता है कि जिंदगी खत्म हो गई। लंबे समय तक रहने के बाद जब वह शख्स आपको छोड़कर जाता है, तो ना केवल आपका दिल टूटता है, बल्कि आपका आत्म विश्वास, आपके सपने सब टूट जाते हैं। आइए जानते हैं कि रिश्ता टूटने के बाद उससे आगे कैसे निकलें।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7:

ब्रेकअप के बाद सबसे मुश्किल होता है इस बात को स्वीकार कर पाना कि वह शख्स अब आपकी जिंदगी से जा चुका है। 

/ Image: Canva

Expand icon Description of the pic

2/7:

आप इस बात पर यकीन नहीं कर पाते कि वह रिश्ता खत्म हो चुका। इसलिए सबसे पहले हकीकत को स्वीकार करें।

/ Image: Canva

Expand icon Description of the pic

3/7:

अपना पूरा फोकस खुद को वापस से ठीक करने में लगाएं। खुद को वक्त दें, खुद के लिए खुशियों का रास्ता ढूंढ़ें, नए सपने बुने। 

/ Image: Canva

Expand icon Description of the pic

4/7:

लाइफ में कुछ नया ट्राय करें। जो आपने पहले नहीं किया, वो करें। अपना ध्यान अलग-अलग चीजों में लगाएं। खुद को किसी बात के लिए दोषी ना ठहराएं। खुद से प्यार करना सीखें।

/ Image: Canva

Expand icon Description of the pic

5/7:

अपने करीबी लोगों के साथ वक्त बिताएं। अपने दोस्तों और परिवार से अपनी दिल की बातें करें, जो भी शिकवा शिकायतें हैं, उन्हें बताएं।

/ Image: canva

Expand icon Description of the pic

6/7: breakup and move on / Image: Canva

Expand icon Description of the pic

7/7:

भूलकर भी जिंदगी के बीते हुए पन्नों को वापस से ना पलटें। खुद को संभालें ताकि पीछे मुड़कर ना देख पाएं। इस बात को समझें कि आप पीछे क्यों नहीं जा सकते। 

/ Image: Canva

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 1 July 2025 at 23:57 IST