
अपडेटेड 9 September 2025 at 14:16 IST
Beauty Tips: घनी भौहों के लिए आसान घरेलू नुस्खे, प्राकृतिक तरीके से ऐसे अपने रूप को निखारें
Beauty Tips: अगर आपकी भौहों हल्की और कम है तो चिंता करने की जरुरत नही है, कई ऐसे भी टीप्स है जिन्हे अपनाकर आप सुंदर भौहें पा सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

नारियल तेल
नारियल का तेल बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और नमी प्रदान करता है। रातभर नारियल तेल को भौहों पर हल्के हाथ से मालिश करें। सुबह ठंडे पानी से धो लें। यह नियमित रूप से करे बाल घने होंगे।

ऐलोवेरा जेल
ऐलोवेरा जेल मे कई ऐसे गुण पाएं जाते हैं जो बालों के ग्रोथ के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसकी जेल को हमेशा अपनी भौहें पर 15 मिनट तक लगाएं ।
Image: Met-AI
Advertisement

आंवला रस
आंवला बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आप आंवला का तेल या पाउडर लेकर इसे नारियल तेल में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजाना इससे भौहों की मसाज करें।

तुलसी रस
तुलसी का पेस्ट बना कर उसे सोने से पहले अपने भौह पर लगा लें और सुबह में साफ पानी से धो ले ।
Image: Meta- AI
Advertisement

प्याज को कैसे लगाएं
प्याज मे पाया जाने वाला सल्फर बालों की ग्रोथ के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। हर रात सोने से पहले इसके रस को अपने भौहों पर लगाएं।
Image: Meta-AI
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 9 September 2025 at 14:16 IST