
अपडेटेड 30 August 2025 at 14:31 IST
Lizard Removal Tips: बिना खर्च के छिपकली को करें घर से गायब, जानिए सबसे असरदार उपाय
Lizard Removal Tips: बरसात और गर्मियों के मौसम में अक्सर दीवारों और छतों पर छिपकलियां चिपकी रहती हैं। कई लोग उनसे डरते हैं तो कई को ये गंदी लगती हैं। मार्केट में मिलने वाले स्प्रे और दवाइयां महंगी होने के साथ-साथ सेहत के लिए हानिकारक हो सकती हैं। ऐसे में कुछ सस्ते और घरेलू नुस्खे अपनाकर छिपकलियों को बिना खर्च किए घर से भगाया जा सकता है। आइए जानते हैं सबसे असरदार उपाय।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

लहसुन और प्याज
छिपकलियों को लहसुन और प्याज की बदबू बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती है। बस कुछ लहसुन की कलियां या प्याज काटकर खिड़की-दरवाजों के पास रख दें, छिपकलियां खुद ही भाग जाएंगी।
Image: freepik
नीम और कपूर
नीम की पत्तियां और कपूर का धुआं घर से छिपकली भगाने में काफी असरदार होता है। कपूर जलाकर या नीम की पत्तियों को सुखाकर जलाएं, इससे छिपकली पास भी नहीं आएगी।
Advertisement

कॉफी पाउडर का असर
कॉफी पाउडर और तंबाकू मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें और उन्हें घर के कोनों में रख दें। इसकी गंध से चिपकलीक कोसों दूर भागती हैं।
Image: freepik
अंडे के छिलके
अंडे खाने के बाद उनके छिलकों को फेंकने की बजाए, घर के उन कोनों में रख दें, जहां अक्सर छिपकलियां नजर आती हैं। ऐसा करने से उनकी एंट्री बैन हो जाती है।
Advertisement

ठंडी जगह से रखें दूर
छिपकलियां, ठंडी और अंधेरी जगहों पर ज्यादा पनपती है। इसलिए घर को साफ-सुथरा और रोशनी वाला रखें। इससे छिपकली छुप नहीं पाएगी और धीरे-धीरे भाग जाएगी।
Image: freepikPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 30 August 2025 at 14:31 IST