
अपडेटेड 2 September 2025 at 23:14 IST
Kechua Removal Tips: बाथरूम और किचन की नाली से निकल रहा केंचुआ? 2 रुपये के घरेलू नुस्खे से मिल जाएगा छुटकारा
Kechua Removal Tips: बरसात के मौसम में अक्सर बाथरूम और किचन की नाली में केंचुए निकल आते हैं। ये न सिर्फ गंदगी को बढ़ाते हैं बल्कि घर की सफाई और हेल्थ के लिए भी परेशानी खड़ी कर देते हैं। इनको हटाने के लिए किसी भी प्रकार के महंगे केमिकल्स या पेस्ट कंट्रोल की जरूरत नहीं है। आप कुछ 2 रुपये के घरेलू नुस्खे अपनाकर आसानी से केंचुओं से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...
- फोटो गैलरी
- 1 min read

नमक का इस्तेमाल
नाली में थोड़ा सा नमक डाल दें इसकी नमी से खींचने वाली क्षमता के कारण केंचुआ बाहर निकल जाते हैं। इससे केंचुए के वापस आने की संभावना कम हो जाती है।
Image: Freepik
नींबू का रस का कमाल
नींबू का खट्टा रस नाली में डालें। इसकी अम्लीय प्रकृति केंचुओं को तुरंत बाहर कर देती है और दोबारा आने से भी रोकती है।
Image: FreepikAdvertisement

बेकिंग सोडा और सिरका का मिक्स
1-2 चम्मच बेकिंग सोडा को सिरके के साथ मिलाकर नाली में डालें। इसकी झाग बनने से नाली साफ होती है और केंचुओं का ठिकाना खत्म हो जाता है।
Image: freepik
गर्म पानी को डालें
नाली में खौलता हुआ पानी डालना सबसे आसान और सरल उपाय होता है। इससे कीड़े-मकोड़े मर जाते हैं साथ में नाली भी साफ हो जाती है।
Image: FreepikAdvertisement

तेज पत्ता या नीम की पत्तियां
नाली में तेज पत्ता या नीम की पत्तियां डाल दें। इनकी गंध और कड़वाहट के कारण केंचुए दोबारा नजर नहीं आते।
Image: UnsplashPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 2 September 2025 at 23:14 IST