sb.scorecardresearch
healthy dinner

Published 23:18 IST, September 10th 2024

आप भी डिनर में मीट खाने के हैं शौकीन? तो हो जाएं सावधान! पाचन से कोलेस्ट्रॉल तक, बढ़ सकती है परेशानी

Meat In Dinner: नॉन-वेज खाने वाले लोगों में कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें डिनर में मीट खाना बेहद पसंद होता है, लेकिन यह आपकी शरीर को कई नुकसान पहुंचा सकता है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/6: Meat In Dinner: नॉन वेजीटेरियन लोगों को ज्यादातर रात के समय में नॉन वेज खाना पसंद होता है, लेकिन आपका यह शौक आप पर भारी भी पड़ सकता है। खासकर रात में मीट का सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेय हो सकता है। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

2/6: दरअसल, मीट की तासीर गर्म होती है। वहीं इसे पकाने के लिए काफी गर्म और खड़े मसालों का भी इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में रात में इसका सेवन करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

3/6: मांस को पचाने में ज्‍यादा समय लगता है, खासकर रेड मीट को। ऐसे में डिनर में मीट का सेवन करने से कई लोगों को पेट में भारीपन, गैस-एसिडिटी की समस्या हो सकती है। इसलिए रात में हैवी मीट खाने से बचना चाहिए। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

4/6: रेड मीट में सैचुरेटेड फैट और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्‍यादा होती है, जो हृदय रोगों का खतरा बढ़ा सकता है। अगर आप डिनर में नॉनवेज खाना ही चाहते हैं, तो चिकन, मछली या लीन मीट को शामिल करें। / Image: freepik

Expand image icon Description of the image

5/6: मीट में उच्च प्रोटीन और फैट की मात्रा के कारण, इसे पचाने में समय लगता है, जिससे कुछ लोगों को रात में अच्छी नींद नहीं आ पाती। यह नींद की क्‍वॉल‍िटी को कम कर सकता है। ऐसे में डिनर में इसके खाने से बचें। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

6/6: अगर आप डिनर में मीट खाना पसंद करते हैं, तो हल्का मीट जैसे चिकन या मछली बेहतर विकल्प हो सकते हैं। ये कम फैट वाले होते हैं और इन्हें पचाना आसान होता है। रेड मीट जैसे बीफ या पोर्क खाने से बचना चाहिए। / Image: Freepik

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 23:42 IST, September 10th 2024