Advertisement
hair problems

अपडेटेड 24 April 2024 at 23:18 IST

Hair Fall Tips: ये फूल कर सकते हैं बालों के प्रॉब्लम्स की छुट्टी, आज ही हेयर केयर में करें शामिल

पिछले कुछ समय से बालों के झड़ने की समस्या काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो ये फूल आपके बहुत काम आ सकते हैं।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/5: Hair: आज के समय में बालों का झड़ना बड़ी समस्या बन चुका है। इसके लिए लोग दवाइयों से लेकर केमिकल वाले प्रोडक्ट्स तक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार यह फायदे की बजाय नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। / Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

2/5: ऐसे में अगर आप भी हेयर फॉल से परेशान है और इससे छुटकारा पाने के लिए नेचुरल टिप्स की तलाश में हैं, तो आप कुछ फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसका उपयोग सदियों से दादी नानी करती चली आ रही हैं। / Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

3/5: गुड़हल को बालों के लिए वरदान कहा जाता है। इसके इस्तेमाल से कई सारी हेयर प्रॉब्लम्स को दूर किया जा सकता है। ये ग्रोथ को भी बेहतर बनाने का काम करती है। साथ ही बालों का झड़ना भी कम हो जाता है। / Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

4/5: जैसमीन का फूल बालों की कई परेशानियों को दूर करता है। ये तेल सिर के ब्लड सर्कुलेशन को इम्प्रूव करके स्ट्रेस को कम करने का काम करता है, वहीं जैसमीन के तेल से मसाज करने से हेयर फॉल भी कम होता है। / Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

5/5: चमेली का फूल बालों की जड़ों को मजबूत बनाने और बालों को झड़ने से रोकने का काम करती है। इसके लिए आप चमेली के तेल को नारियल के तेल में मिलाकर बालों में अच्छे से मसाज करें। / Image: Shutterstock

पब्लिश्ड 24 April 2024 at 23:18 IST