
अपडेटेड 3 November 2025 at 17:52 IST
Fake Pulses: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे केमिकल वाली दाल? सिर्फ 2 मिनट में करें असली और नकली की पहचान
How To Buy Pulses: आजकल बाजार में मिलावटखोरी इतनी बढ़ गई है कि खाने-पीने की हर चीज पर शक होने लगा है। खासतौर पर दालें, जो हर भारतीय रसोई का जरूरी हिस्सा हैं, वही अब नकली और केमिकल वाली मिलने लगी हैं। ये दालें देखने में बिल्कुल असली जैसी लगती हैं, लेकिन सेहत के लिए बेहद खतरनाक होती हैं। आइए जानते हैं कैसे करें असली और नकली दाल की पहचान।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

पानी से करें टेस्ट
एक कटोरी पानी में दाल डाल दें। अगर दाल ऊपर तैरने लगे, तो इसमें पॉलिशिंग के लिए केमिकल इस्तेमाल किया गया है। असली दाल पानी में नीचे बैठ जाती है, क्योंकि उसका वजन ज्यादा होता है।
Image: Pexels
रंग से पहचानें
अगर दाल का रंग बहुत ज्यादा चमकीला है, तो सतर्क हो जाएं। असली दाल का रंग थोड़ा फीका होता है। नकली या केमिकल वाली दाल में आर्टिफिशियल कलर या पॉलिश की जाती है, ताकि वह ज्यादा आकर्षक दिखे।
Image: FreepikAdvertisement

गर्म करें
- थोड़ी सी दाल को एक प्लेट पर रखकर गैस के या तेज धूप में रख दें।
- अगर उसमें से अजीब सी गंध आने लगे, तो वह केमिकल से तैयार की गई है।
- असली दाल से कभी भी रासायनिक या प्लास्टिक जैसी गंध नहीं आती है।

हाथ से मसलकर देखें
- थोड़ी सी दाल को हाथ में लेकर मसलें।
- अगर रंग हाथ में चिपक जाए या फैल जाए, तो यह नकली या रंगी हुई दाल है।
- असली दाल मसलने पर कोई रंग नहीं छोड़ती और उसकी सतह थोड़ी खुरदरी महसूस होती है।
Advertisement

भरोसेमंद जगह से ही खरीदें
हमेशा दालें पैक्ड और FSSAI मार्क वाली जगह से ही खरीदें। खुले बाजार की सस्ती दालें कभी-कभी देखने में असली लगती हैं, लेकिन उनमें मिलावट या पॉलिश की संभावना ज्यादा होती है।
Image: Unsplash
सेहत पर असर
नकली या केमिकल वाली दालें लंबे समय तक खाने से पेट दर्द, उल्टी, और गैस की समस्या, लिवर और किडनी को नुकसान और बच्चों में पाचन की गड़बड़ी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
Image: Freepik
थोड़ी सी सावधानी से आप खुद असली और नकली दाल की पहचान कर सकते हैं। चमकदार दाल हमेशा अच्छी नहीं होती है। जितनी नेचुरल दिखने वाली दाल होगी, उतनी ही हेल्दी और फायदेमंद होगी।
Image: PexelsPublished By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 3 November 2025 at 17:52 IST