Advertisement
Toothache

अपडेटेड 6 July 2025 at 21:22 IST

Toothache: दांतों के दर्द से राहत के असरदार नुस्खे, चुटकियों में मिलेगी राहत

Toothache: अक्सर लोगों के दांतों में दर्द की शिकायत देखने को मिलती है। कभी-कभी ये दर्द इतना बढ़ जाता है कि आपकी नींद भी उड़ा देता है। आइए जानते हैं कुछ घरेलू उपाय जिससे आप दांतों के दर्द से राहत पा सकते हैं।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/5:

दांतों में दर्द इन्फेक्शन के कारण हो सकता है, इससे बचने के लिए आपको कुछ घरेलू उपाय मालूम होने चाहिए, जिससे कि आप दर्द से तुरंत राहत पा सकें। 

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

2/5:

दांतों में दर्द से राहत के लिए आप लौंग, तुलसी, लैवेंडर और नारियल के तेल को मिलाकर दांतों पर लगा सकते हैं। इससे आपको दर्द से राहत मिल सकती है।

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

3/5:

दांतों में दर्द से राहत के लिए आप गर्म पानी में नमक डालकर गलारे कर सकते हैं। दिन में दो बार ऐसा करने से दर्द में राहत मिल सकती है।
 

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

4/5:

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल आप पेस्ट की तरह कर सकत हैं। इसमें एंटी बैक्टिरियल गुण होते हैं जो दांत के दर्द और सूजन को कम करता है।
 

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

5/5:

अगर आपको भी अचानक दांतों में दर्द महसूस होता है तो आप भी ये घरेलू उपाय आजमाकर दांतों के दर्द से राहत पा सकते हैं। 
 

/ Image: AI

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 6 July 2025 at 21:22 IST