
अपडेटेड 9 September 2025 at 16:43 IST
Easy Makeup Tips: चिपचिपे मौसम में टस से मस नहीं होगा मेकअप, बस करें इन आसान टिप्स को फॉलो, चेहरा दिखेगा फ्लॉलेस
Makeup Tips For Beginners: बरसात या उमस भरे मौसम में सबसे बड़ी दिक्कत होती है मेकअप का जल्दी पिघल जाना। वहीं पसीना और नमी की वजह से चेहरा चिपचिपा लगने लगता है और लगाया हुआ मेकअप टिक नहीं पाता है। ऐसे में अगर आप कुछ आसान टिप्स फॉलो करें, तो पूरे दिन आपका मेकअप टस से मस नहीं होगा और चेहरा फ्लॉलेस दिखेगा। आइए जानते हैं कैसे?
- फोटो गैलरी
- 1 min read

सबसे पहले करें स्किन को प्रेप
मेकअप लगाने से पहले चेहरा अच्छे से धोकर हल्का मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। इसके लिए आप ऑयल-फ्री मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें ताकि स्किन चिपचिपी न लगे।
Image: Freepik
प्राइमर का करें इस्तेमाल
प्राइमर मेकअप को लंबे समय तक टिकाने में मदद करता है। यह स्किन पर एक स्मूद लेयर बनाता है जिससे फाउंडेशन और बाकी मेकअप जल्दी पिघलता नहीं है।
Image: PexelsAdvertisement

हल्का बेस लगाएं
चिपचिपे मौसम में हेवी फाउंडेशन की बजाय बीबी क्रीम या लाइटवेट फाउंडेशन लगाएं। इससे चेहरा नैचुरल भी दिखेगा और मेकअप भारी नहीं लगेगा।
Image: Unsplash
पाउडर से करें सेट
बेस लगाने के बाद चेहरे पर ट्रांसलूसेंट पाउडर या कम्पैक्ट लगाएं। इससे स्किन का ऑयल कंट्रोल होगा और मेकअप ज्यादा देर तक टिकेगा।
Image: UnsplashAdvertisement

वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट्स चुनें
आईलाइनर, काजल और मस्कारा हमेशा वॉटरप्रूफ ही लें। पसीना या बारिश में भी ये नहीं फैलेंगे और आंखों का मेकअप खराब नहीं होगा।
Image: Unsplash
फिक्सिंग स्प्रे का इस्तेमाल
अंत में मेकअप को लॉक करने के लिए मेकअप फिक्सिंग स्प्रे जरूर लगाएं। इससे आपका मेकअप पूरे दिन फ्रेश और फ्लॉलेस दिखेगा।
Image: Freepik
ब्लॉटिंग पेपर रखें साथ
अगर चेहरा बीच-बीच में ऑयली लगे, तो ब्लॉटिंग पेपर से हल्के हाथों से टच-अप करें। इससे पसीना और ऑयल हट जाएगा और मेकअप खराब भी नहीं होगा।
Image: FreepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 9 September 2025 at 16:43 IST