पब्लिश्ड 00:05 IST, April 28th 2024
Pregnancy में करने जा रही हैं बालों को कलर? तो इन बातों का रखें ध्यान, बच्चे को हो सकता है नुकसान
प्रेग्नेंसी में महिला को बहुत सारी चीजों का खास ख्याल रखना पड़ता है, ऐसे में सवाल ये उठता है क्या प्रेग्नेंट महिला को बाल कलर करना चाहिए या नहीं?
1/6: Hair Colour During Pregnancy: मां बनना हर महिला का सपना होता है, लेकिन प्रेग्नेंसी के समय में महिलाओं को हर कदम फूक-फूक कर रखना पड़ता है। / Image: Freepik
2/6: दरअसल, जरा सी लापरवाही आपके और आपके बच्चे के लिए खतरा बन सकता है। ऐसे में खान-पान से लेकर लाइफस्टाइल का पूरा ध्यान रखना पड़ता है। / Image: Freepik
3/6: प्रेग्नेंसी के दौरान कई हार्मोनल बदलाव होते हैं जिसकी वजह से बाल भी सफेद हो सकते हैं। ऐसे में सावल ये उठता है कि क्या गर्भवास्था के समय में बालों को कलर करना सही होगा या नहीं? / Image: Freepik
4/6: एक्पर्ट्स के मुताबिक प्रेग्नेंसी में बालों को कलर करने से बचना चाहिए। दरअसल, हेयर कलर में कई तरह के केमिकल का यूज किया जाता है,जो बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। / Image: Freepik
5/6: ऐसे में प्रेग्नेंसी के 12 हफ्तों यानी तीन महीनों में मां को काफी सावधानी बरतनी चाहिए और बालों को कलर करने से बचना चाहिए। / Image: Freepik
6/6: प्रेग्नेंसी के तीन महीने तक महिलाओं को बालों को कलर करने से बचना चाहिए। प्रेग्नेंसी के पहले बालों को कलर करना सही माना जाता है। ऐसे में 3 महीनें तक बहुत ही ज्यादा सावधानी बरतनें की जरूरत होती है। / Image: Freepik
अपडेटेड 00:05 IST, April 28th 2024