Advertisement
dont drink water after eating these fruits

अपडेटेड 22 June 2025 at 17:10 IST

Health Tips: इन फलों को खाने के बाद गलती से भी न पिएं पानी, सेहत को होगा भारी नुकसान

Health Tips: अक्सर ही लोगों को कुछ भी खाने के बाद पानी पीने की आदत रहती है। कुछ लोग फल खाने के बाद भी पानी पीने लगते हैं। कुछ फलों का सेवन करने के बाद भूल से भी पानी नहीं पीना चाहिए। इससे आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/9:

फल खाने से सेहत को कई फायदे होते हैं। इनमें विटामिन्स से लेकर मिनरल्स, फाइबर, कैल्शियम, आयरन समेत सभी जरूरी पोषक तत्व मिल जाते हैं। 
 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

2/9:

कई बार फल खाते समय लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे फायदा होने की जगह ये सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनमें से ही है कुछ फलों को खाने के बाद पानी पीना। 
 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

3/9:

जी हां, कुछ फल ऐसे होते हैं जिनका सेवन करने के बाद भूलकर भी पानी नहीं पीना चाहिए। इस एक गलती से आपको पेट और पाचन की गंभीर समस्याएं के अलावा कई दिक्कतें आपको झेलनी पड़ सकती हैं। 
 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

4/9:

तरबूज और खरबूजा में पानी की मात्रा अधिक होती है। इसको खाने के बाद आपको पानी पीने से बचना चाहिए। ऐसा करने से आपके पेट में एसिडिटी और गैस बन सकती है। 
 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

5/9:

खट्टे फल अंगूर, मौसंबी, संतरा या फिर आंवला खाने के बाद भी तुरंत पानी पीने से बचें। इससे बॉडी का पीएच लेवल बिगड़ सकता है। साथ ही पाचन संबंधी परेशानियां भी हो सकती है। 
 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

6/9:

अगर आप केला खाने के तुरंत बाद अगर आप पानी पी लेते हैं, तो इससे फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है। केला खाने के तुरंत बाद पानी पीने से ब्लड शुगर प्रभावित हो सकता है। 
 

/ Image: Pexels

Expand icon Description of the pic

7/9:

केला खाने के बाद पानी पीने से शरीर में इंसुलिन की मात्रा बढ़ सकती है। इसलिए इसमें कम से कम 20 मिनट का गैप रखें। 
 

/ Image: shutterstock

Expand icon Description of the pic

8/9:

अनार खाने के तुरंत बाद पानी पीना भी आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। इससे जी मिचलाना, उल्टी, पेट में गैस और एसिडिटी की दिक्कत हो सकती है। 
 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

9/9:

सेब खाने के तुरंत बाद भी पानी पीने से बचने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने से सेब में मौजूद फाइबर आंतों तक नहीं पहुंच पाता है और इससे पाचन में समस्या हो सकती है। 
 

/ Image: Pexels

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 22 June 2025 at 17:10 IST