
अपडेटेड 17 October 2025 at 23:36 IST
Diwali 2025 Face Clean Up: दिवाली पर 2 रुपये में मुल्तानी मिट्टी से चमक जाएगा चेहरा, बस घर पर करें पार्लर वाला यह फेस क्लीन-अप, आएगा ग्लो
दिवाली का त्योहार है और हर कोई चाहता है कि इस दिन चेहरा दमकता और साफ-सुथरा नजर आए। लेकिन पार्लर जाकर महंगे फेशियल करवाना हर बार संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में अगर आप बहुत कम खर्च में घर पर ही पार्लर जैसा ग्लो पाना चाहती हैं, तो आज हम बता रहे हैं एक आसान और सस्ता उपाय मुल्तानी मिटटी की मदद से फेस क्लीन अप कर अपना सकती हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

यह घरेलू फेस क्लीन-अप आपकी स्किन को गहराई से साफ करेगा, टैन हटाएगा और तुरंत निखार देगा।
Image: Freepik
फेस क्लीन-अप करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले चेहरे को माइल्ड फेस वॉश या गुलाब जल से साफ कर लें ताकि धूल और ऑयल निकल जाए।
Image: FreepikAdvertisement

स्टेप 2: एक साफ कटोरी में मुल्तानी मिट्टी डालें और उसमें शहद मिलाएं। थोड़ा-थोड़ा गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार करें। यह न ज्यादा पतला हो और न बहुत गाढ़ा होना चाहिए।
Image: Freepik/Meta AI
स्टेप 3: इस पेस्ट को ब्रश या उंगलियों की मदद से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आंखों के आसपास का हिस्सा छोड़ दें।
Image: FreepikAdvertisement

स्टेप 4: जब पैक आधा सूख जाए, तो हल्के हाथों से मसाज करें। यह स्किन से डेड सेल्स निकाल देगा और पोर्स को टाइट करेगा।
Image: Freepik
स्टेप 5: चेहरा धोने के बाद मुलायम तौलिए से हल्के हाथों से पोंछें और चाहें तो थोड़ा मॉइस्चराइजर लगा लें।
Image: Freepik
क्या है फेस क्लीन-अप के फायदे?
- चेहरे की गहराई से सफाई करता है।
- शहद स्किन को मॉइस्चराइज कर नेचुरल ग्लो देता है।
- टैन और पिंपल के दाग कम करता है।
- ऑयल कंट्रोल कर स्किन को फ्रेश रखता है।

अन्य टिप्स
इस क्लीन-अप को हफ्ते में 2 बार करें। कुछ ही दिनों में चेहरा पार्लर जैसे ग्लो से दमकने लगेगा।
Image: Freepik
दिवाली पर ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस 2 रुपये की मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच शहद से घर पर ही पा सकती हैं पार्लर जैसा ग्लो। यह न सिर्फ आसान है बल्कि 100% नेचुरल और स्किन-फ्रेंडली भी है।
Image: freepikDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 17 October 2025 at 23:36 IST