
अपडेटेड 15 October 2025 at 16:04 IST
Dirty Bathroom Tap Cleaning: गंदे नल साफ करने के लिए आजमाएं ये सस्ता उपाय, नहीं पड़ेगी घिसने की जरूरत, पहली ही बार में करेंगे शाइन
दिवाली की सफाई हम सभी अपने-अपने घरों में शुरू कर चुके हैं। ऐसे में बाथरूम की सफाई इनमें से एक अहम हिस्सा होता है। बाथरूम के नल समय के साथ पानी के दाग, साबुन के निशान और जंग के कारण फीके और गंदे दिखने लगते हैं। ऐसे में लोग अक्सर उन्हें साफ करने के लिए जोर-जोर से रगड़ते हैं, लेकिन फिर भी चमक नहीं आती। अगर आप भी ऐसा ही झंझट झेल रहे हैं, तो आज हम बता रहे हैं एक सस्ता और आसान उपाय, जिससे बिना घिसे ही आपके नल पहले जैसी नई-सी चमक में आ जाएंगे।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

जरूरी चीजें क्या है?
- ½ कप सिरका
- 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा

क्या है तरीका?
एक कटोरे में सिरका डालें और उसमें बेकिंग सोडा मिलाएं। दोनों मिलते ही झाग बनने लगेगा। यही आपका नैचुरल क्लीनर है।
Advertisement

इस मिश्रण को किसी पुराने ब्रश या कपड़े की मदद से नल पर लगाएं। नल को पूरी तरह से इस घोल में कवर कर दें।

अब इसे 10-15 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें। सिरका और बेकिंग सोडा का मेल जमे हुए दाग और जंग को हटाने में मदद करेगा।
Image: FreepikAdvertisement

अब किसी साफ माइक्रोफाइबर कपड़े या पुराने टॉवल से नल को हल्के हाथों से पोंछ लें। बिना घिसे ही चमक आ जाएगी। साफ पानी से नल को धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें। आपका नल एकदम नया और शाइनिंग दिखेगा।
Image: freepik
अन्य टिप्स
- अगर दाग बहुत जिद्दी हैं, तो सिरके में भिगोई हुई पेपर टॉवल नल के चारों ओर लपेट दें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
- चाहें तो सफाई के बाद नींबू के रस से नल को रगड़ लें, इससे और भी चमक बढ़ेगी।

पहली ही बार में आपका बाथरूम नल दर्पण जैसा चमकने लगेगा, और सबसे अच्छी बात यह है कि इस उपाय में न तो मेहनत लगेगी, न पैसे। बस कुछ मिनटों में आपका बाथरूम दिखेगा एकदम नया और साफ-सुथरा।
Image: FreepikPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 15 October 2025 at 16:04 IST