
अपडेटेड 16 August 2025 at 18:34 IST
Dengue: बारिश के मौसम में डेंगू का खतरा, घर पर इन जगहों से तुरंत हटाएं जमा हुआ पानी, पूरा परिवार रहेगा सुरक्षित
Dengue: बारिश के मौसम में अगर डेंगू के खतरे से आप बचना चाहते हैं, ते अपने घर से इस जगहों से तुरंत हटाएं जमा हुआ पानी। ऐसा करने से आपका पूरा परिवार सुरक्षित रहेगा। कहां-कहां पर आपके घर में जमें पानी में मच्छर पनप सकते हैं और उन्हें कैसे हटाएं? आइए आपको बताते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

पानी की टंकी
पानी की टंकी में ज्यादातर डेंगू मच्छरों अपना घर बना लेते हैं। टंकी को हफ्ते में कम से कम एक बार अच्छे से साफ करें और ढक्कन बंद रखें।

कूलर
गर्मी के मौसम में कूलर का पानी कई दिन तक जमा रहता है, जिससे मच्छर पनपते हैं। हफ्ते में एक बार कूलर का पानी बदलें और सुखाकर फिर से भरें।
Advertisement

गमले और पौधे
गमलों में जमा पानी और पौधों की ट्रे में मच्छर आसानी से अंडे दे सकते हैं। पौधों पानी जमा न होने दें, गमले की ट्रे खाली रखें।
Image: Freepik
छत में रखे कबाड़
पुराने टायर, ड्रम या डिब्बों में बरसाती पानी भर जाता है और वहां पर मच्छर पैदा हो जाते हैं। कबाड़ को हटाकर ढककर रखें, ताकि पानी जमा न हो।
Image: lynziliving/InstagramAdvertisement

फ्रिज का ट्रे
फ्रिज के पीछे लगी ट्रे में अक्सर पानी जमा हो जाता है। हफ्ते में एक बार इस ट्रे को निकालकर सुखाएं और साफ करें।
Image: Freepik
छोटे बर्तन और डिब्बे
घर में पड़े छोटे बर्तन या खुले डिब्बों में भी पानी जमा हो सकता है। ऐसे बर्तनों को उल्टा करके रखें और उनमें पानी न जमा होने दें।

बाथरूम और वॉश बेसिन
बाथरूम में पानी का जमा होना भी मच्छरों के लिए खतरनाक ठिकाना बन जाता है। रोजाना बाथरूम साफ करें और ड्रेनेज की सफाई जरूर करें।
Image: ShutterstockPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 16 August 2025 at 18:34 IST