
अपडेटेड 2 August 2025 at 21:17 IST
Dark Lips: काले पड़े होंठों को गुलाबी बनाने में मदद करेगा गुलाब जल, कुछ ही दिनों में पिंक-पिंक दिखेंगे लिप्स
हम सभी चाहते हैं की हमारे होंठ गुलाबी रहें, लेकिन केमिकल से भरी लिपस्टिक लगाने के कारण होंठ धीरे-धीरे काले पड़ जाते हैं। गुलाबी होंठों के लिए बाहरी प्रोडक्ट्स नहीं, बल्कि घर में रखा गुलाब जल काम में आ सकता है। आइये जानते हैं गुलाबी होंठों के लिए क्या करें -
- फोटो गैलरी
- 1 min read

क्यों होते हैं होंठ काले?
- धूप में ज्यादा रहना
- स्मोकिंग
- अधिक चाय या कॉफी पीना
- होंठों की सही केयर न करना
- सस्ते लिपस्टिक का इस्तेमाल

गुलाबी होंठों के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?
- गुलाब जल
- शहद
Advertisement

गुलाब जल कैसे करेगा मदद?
गुलाब जल में प्राकृतिक ठंडक और स्किन को रिपेयर करने वाले गुण होते हैं। गुलाब जल सिर्फ स्किन को फ्रेश रखने में ही नहीं बल्कि डार्क लिप्स को लाइट करने में भी बेहद कारगर है।
Image: Freepik
ये होंठों की ड्रायनेस को दूर करता है, उनमें नमी बनाए रखता है और धीरे-धीरे उनके नेचुरल रंग को वापस लाता है।
Advertisement

क्या है घरेलू उपाय?
- एक कटोरी में 1 चम्मच गुलाब जल और 1/2 चम्मच शहद डालकर मिलाएं।
- इस मिश्रण को होंठों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
- 15 मिनट बाद धो लें या ऐसे ही छोड़ दें।

टिप्स जो आएंगी आपके काम
- होंठों को हर दिन स्क्रब करें।
- हमेशा लिप बाम लगाएं।
- धूप में निकलते समय SPF वाला लिप बाम यूज़ करें।
- स्मोकिंग करने से बचें।

कब दिख सकता है परिणाम?
अगर आप गुलाब जल का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो 7-10 दिनों के अंदर आपके होंठों में फर्क दिखने लगेगा।
होंठ पहले से ज्यादा सॉफ्ट और हल्के गुलाबी नजर आएंगे।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 2 August 2025 at 21:17 IST