अपडेटेड 4 June 2025 at 23:13 IST
1/5:
बारिश और गर्मी के मौसम में कई तरह के कीड़े घरों के अंदर घुस जात हैं, कुछ तो ऐसे होते हैं जो हमारी किचन तक धावा बोल देते हैं, उनमें से एक है चीटी।
2/5:
चीटियां अक्सर मीठी चीजों को चुनती हैं और उन्हें अपना फूड बना लेती हैं। जैसे- चीनी, गुड़
/ Image: AI3/5:
चीटियां लाल हों या काली, सभी बहुत परेशान करती हैं। किचन से लेकर कमरे तक वो कहीं भी अपना डेरा जमा लेती हैं और आसानी से भागती भी नहीं हैं।
/ Image: AI4/5:
चीटियों को भगाने के लिए आप घर पर ही एक स्प्रे तैयार करके चीटियों से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको डिटॉल, एक खाली स्प्रे बोतल और हींग की जरूरत होगी।
/ Image: AI5/5:
अब इस स्प्रे बोतल में हींग और डिटॉल मिलाएं और चीटियों वाली जगह स्प्रे करें। ऐसा करने चीटियां भाग जाएंगी और दोबारा भी नहीं आएंगी।
पब्लिश्ड 4 June 2025 at 23:13 IST