
अपडेटेड 18 June 2025 at 20:31 IST
घर में कॉकरोच ने मचा रखी है तबाही? मुफ्त में भगाने का सबसे आसान तरीका, ये घोल दिलाएगा छुटकारा
गर्मी के दिनों में कॉकरोच का आतंक बढ़ जाता है, खासकर किचन और बाथरूम जैसी जगहों पर। अगर आप भी अपने घर को कॉकरोच से मुक्त करना चाहते हैं तो अपनाएं ये देसी उपाय।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

कॉकरोच न केवल अनहाइजीनिक होते हैं बल्कि अगर सामने आ जाएं पूरा दिमाग खराब करके रख देते हैं। कई लोगों को तो कॉकरोच देखकर भी उल्टियां हो जाती है।
Image: freepik
गर्मी के दिनों में कॉकरोच नमी वाले वातावरण में आते हैं, खासकर किचन, डायनिंग एरिया और बाथरूम में इसलिए इन जगहों की नियमित सफाई करें।
Image: freepikAdvertisement

चीनी और बेकिंग सोडा को मिलाकर कॉकरोच से प्रभावित जगह पर डालें, जैसे ही कॉकरोच इसे खाएंगे और फिर वह इसकी गंध भाग जाएंगे।
Image: Freepik
तेजपात के पत्ते में बहुत तेज गंध होती है जो कॉकरोच को दूर भागती है। तेजपात के पत्ते को सिंक, अलमारी या दराज के नीचे रखने से कॉकरोच भाग जाते हैं।
Image: FreepikAdvertisement

बेकिंग सोडा, चीनी और पानी का घोल बनाकर रख लें और जिन जगहों पर कॉकरोच आते हैं वहां पर उसे गोल का छिड़काव करें, बेकिंग सोडा से कॉकरोच मर जाते हैं।
Image: AI
लौंग की तेज गंध कॉकरोच को भगाने में मदद करती है। नीम के तेल में लौंग का पाउडर मिलाकर किचन की नाली, या बाथरुम के किनारियों पर डालने से कॉकरोच भाग जाएंगे।
Image: Freepik
कॉकरोच को घर से भगाने के आसान तरीको का इस्तेमाल करके आप अपने घरों को कॉकरोच के मुक्त कर सकते हैं।
Image: AIDisclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 20:31 IST