Advertisement
Cockroaches in the kitchen

अपडेटेड 2 June 2025 at 20:14 IST

किचन में कॉकरोच ने कर रखा है परेशान? घर में बिना खर्च बनाएं ये स्प्रे; पूरा खानदान हो जाएगा गायब

Cockroach: कॉकरोच से हर कोई परेशान है, किचन हो या अलमारी, बाथरूम हो या घर का कोई कोना, हर जगह ये बिन बुलाए मेहमान अपना डेरा जमा लेते हैं। ये न केवल गंदगी करते हैं बल्कि कई बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं। पढ़िए कॉकरोच भगाने के घरेलू उपाय।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/5:

आपने किचिन में देखा होगा कि खाने पीने की चाजों को यदि खुला छोड़ दो उसमें कॉकरेच आने लगते हैं और पूरा खाना बर्बाद कर देते हैं।

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

2/5:

कॉकरोच ज्यादातर नमी वाली जगहों और बारिश के मौसम में निकलते हैं जो खाने पीने की चीजों को संक्रमित करते हैं और हमें बीमार कर देते हैं।

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

3/5:

कॉकरोच खाने पीने के सामान तक ही नहीं बल्कि घर में दूसरी चीजों जैसे कपड़े, किताबों की अलमारी में भी आ जाते हैं। इन्हें भगाने के लिए जिन कीटनाशकों का इस्तेमाल होता है वो सेहत के लिए हानिकारक होते हैं।
 

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

4/5:

कॉकरोच भगाने का घरेलू स्प्रे: हल्दी पाउडर, नीम का तेल, कलौंजी, लौंग को पीसकर गर्मपानी में खोला लें और फिर उसे छानकर बोलत में भर लें। अब स्प्रे करें तो कॉकरोच भाग जाएंगे।

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

5/5:

कॉकरोच भगाने का दूसरा तरीका: बोरिक एसिड, बेकिंग पाउडर, दालचीनी का पाउडर, सरसों का तेल को गेंहूं के आटे में गूंथकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें और वहां रख दें जहां कॉकरोच हैं। कॉररोच भाग जाएंगे। 

/ Image: AI

पब्लिश्ड 2 June 2025 at 20:14 IST