अपडेटेड June 2nd 2024, 23:32 IST
1/5: Tiles Cleaning Hacks: लाख सफाई करने के बाद भी घर में लगी टाइल्स के किनारों पर जमी गंदगी को साफ करना काफी मुश्किल होता है। अगर आप भी इससे परेशान हैं, तो कुछ हैक्स अपना सकती हैं। / Image: Freepik
2/5: वैसे तो महिलाएं अक्सर ही घर को साफ करने के लिए अलग-अलग क्लीनर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है, लेकिन टाइल्स के कोर्नर को घर में मौजूद आइटम से भी साफ कर सकती हैं। / Image: Freepik
3/5: टाइल्स के किनारे को साफ करने के लिए प्लेन सोडा का इस्तेमाल करें। इसके लिए इसका लिक्विड करें और उसे किनारे पर स्प्रे करें। ऐसा करने से जमी हुई गंदगी फूल जाती है, जिसे स्क्रब की मदद से साफ कर सकती हैं। / Image: Freepik
4/5: कोल्ड ड्रिंक की मदद से टाइल्स की सफाई कर सकते हैं। इसमें ईनो डालकर स्प्रे बोतल की मदद से टाइल्स के किनारे पर डालकर ब्रश की मदद से रगड़कर साफ करें। / Image: Freepik
5/5: गंदगी को साफ करने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में नींबू का रस और बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें। इसके बाद टूथब्रश लें और इससे टाइल्स के किनारे को साफ करें। / Image: Freepik
पब्लिश्ड June 2nd 2024, 23:32 IST