
अपडेटेड 18 June 2025 at 10:22 IST
Chole Bhature: घर पर बनाने हैं छोले भटूरे? चने को उबालते वक्त डालें ये चीज, फूले-फूले भटूरों के लिए मैदा में मिलाएं ये...
What is the material of Chola Bhatura? छोले भटूरे में क्या-क्या सामान लगता है? भटूरे की मैदा में क्या-क्या पड़ता है? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
- फोटो गैलरी
- 2 min read

How to make chhola? साथ में जरूरत के अनुसार, पानी डालें और नमक मिला दें। इस वक्त पर आप बेकिंग सोडा जरूर डालें और 5 से 6 सीटी लगाएं।
Image: Freepik
इससे आपके छोले एकदम खिले-खिले और मुलायम हो जाएंगे। अब आप दूसरी तरफ भी कढ़ाई लें और इसमें घी डालकर जीरा डालें।
Image: FreepikAdvertisement

अब उसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट डालें। प्याज ऑप्शनल है। यहां साथ में लाल मिर्च, देगी मिर्च, जरूरी मसाले डालकर अच्छे से भूनें और तब तक भूनें जब तक घी अलग नहीं हो जाता।
Image: Freepik
अब आप बने मिश्रण में उबले हुए चने डालें और साथ में पानी भी डालें।फिर 4 से 5 मिनट तक पकाएं। जब छोले अच्छे से पक जाए तो उसमें खटाई डालें।
Image: FreepikAdvertisement

साथ ही ऊपर से धनिया के धुले पत्तों को डालें। आपके छोले तैयार हैं। दूसरी तरफ आप एक कटोरा में मैदा लें और उसमें सूजी, दो चम्मच तेल, नमक, दही, बेकिंग पाउडर और चीनी डालें व अच्छे से मिलाएं।
Image: Unsplash
आटे को पानी डालकर अच्छे से गूंथें। अब उस आटे को 1 घंटे तक ढक कर रख दें। अब एक कढ़ाई में तेल या घी डालें। अब आटे को लोई बनाकर पुरी की तरह बेल लें।
Image: Freepik
लेकिन आटा थोड़ा सा मोटा और बड़ा बेलें। अब गर्म-गर्म कढ़ाई में आटे को छोड़ें और छोड़ते वक्त तेल को लगातार चलाते रहें।
Image: Freepik
जब भटूरा सुनहरा हो जाए तो गरमा गरम छोलों के साथ गरम-गरम भटूरे सर्व करें।
Image: PexelsPublished By : Garima Garg
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 10:18 IST