
अपडेटेड 8 December 2025 at 18:48 IST
Chia vs Halim Seeds: डाइजेशन के लिए कौन है हेल्दी सीड? किसमें छिपा है ज्यादा न्यूट्रीशन
Chia vs Halim Seeds: फिटनेस और हेल्थ के बढ़ते ट्रेंड के साथ बीजों का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ा है। चिया सीड्स से लेकर हलीम यानी गार्डन क्रेस सीड्स तक, इन छोटे-छोटे बीजों में जबरदस्त न्यूट्रिशन छिपा होता है। लेकिन लोगों के मन में अक्सर एक सवाल रहता है कि आखिर कौन सा सीड ज्यादा फायदेमंद है? चिया या हलीम? आइए आपको बताते हैं कि कौन से सीड को अपने डाइट में शामिल करना सबसे ज्यादा फायदेमंद होगा।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

चिया सीड्स
चिया सीड्स अपने हाई सॉल्युबल फाइबर के लिए जाने जाते हैं। पानी में भिगोने पर ये जेल जैसी परत बना लेते हैं, जो डाइजेशन को स्लो करके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखने में मदद करती है।

इसमें प्लांट-बेस्ड ओमेगा-3 (ALA) मौजूद होते हैं, जो बॉडी में खराब कोलेस्ट्रॉल बनने से रोकता है और ट्राइग्लिसराइड्स को कम करने में भी हेल्प करते हैं।
Image: freepikAdvertisement

हलीम सीड्स
हलीम सीड्स में सॉल्युबल फाइबर, प्लांट स्टेरॉल और शक्तिशाली पॉलीफेनॉल होते हैं, जो बॉडी में कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं। लिवर में फैट जमा होने से रोकते हैं।
Image: freepik
ये सीड्स ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को भी कम करते हैं। हलीम सीड्स आयरन के भी अच्छे स्रोत माने जाते हैं, इसलिए यह खून की कमी वाले लोगों के लिए भी उपयोगी हैं।
Advertisement

कौन सा सीड चुनें?
दोनों ही सीड्स हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं और इन्हें रोजाना की डाइट में शामिल करना लाभदायक है।
Image: freepik
इन दोनों में से किसी एक को चुनना हो, तो चिया सीड्स सबसे ज्यादा रिसर्च-आधारित और हार्ट व डाइजेशन हेल्थ के लिए बेहतर माने जाते हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 8 December 2025 at 18:48 IST