
अपडेटेड 21 October 2025 at 19:23 IST
Chhath Puja 2025 Saree Designs: छठ पूजा पर साड़ी के ये डिजाइन आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद, टिक जाएंगी आप पर सबकी निगाहें
साड़ी पहनना हम सभी पसंद करते हैं और किसी खास मौके पर इसे पहनना और भी ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में छठ पूजा का त्यौहार आने वाला है। 4 दिन के इस पर्व में महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं। इसके लिए आज हम आपको साड़ी के खूबसूरत डिजाइंस दिखाने वाले हैं, जिन्हें आप इस छठ के मौके पर पहन सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

गोल्डन कलर को साड़ी में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस रंग की लेस को आप अलग से खरीदकर भी किसी प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image: Meta AI
डिजाइन्स और पैटर्न के अलावा लाल रंग को महिलायें पहनना इस पर्व पर काफी पसंद करती हैं। इसमें आपको फूल हैवी से लेकर सिम्पल सिल्क या प्लेन डिजाइन में काफी साड़ियों की कलेक्शन देखने को मिल जाएगी।
Image: Meta AIAdvertisement

सिल्क साड़ी एवर्ग्रीन फैशन ट्रेंड मे रहती है। इसमें ज्यादातर बनारसी और कांजीवरम को पहना जाता है। देखने में यह काफी क्लासी लुक देने का काम करती हैं।
Image: Meta AI
फ्लोरल डिजाइन देखने में हैवी लेकिन इन साड़ियों का वजन बहुत हल्का होता है। ज्यादातर इसमें प्रिंटेड डिजाइन को पहनना पसंद किया जाता है।
Image: Meta AIAdvertisement

नेट की साड़ी देखने में काफी सोबर नजर आती है। वहीं आजकल आपको नेट के रेडीमेड ब्लाउज के साथ-साथ नेट की लेस भी आसानी से मिल जाएगी, जिसे आप प्लेन साड़ी में अलग से लगवा सकते हैं।
Image: Meta AIPublished By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 21 October 2025 at 19:23 IST