Advertisement
cardiac arrest or heart attack know the difference and symptoms

अपडेटेड 28 June 2025 at 21:57 IST

एक नहीं है Cardiac Arrest और Heart Attack, क्या है बड़ा अंतर? जानें दोनों के लक्षण

Difference Between Cardiac Arrest And Heart Attack: बदलते लाइफस्टाइल के कारण हम कई तरह की मुश्किलों में पड़ सकते हैं। वहीं आजकल आए दिन हम फिट से फिट लोगों कार्डियक अरेस्ट का शिकार होते हुए देख रहे हैं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने हम सभी को एक बार फिर से सावधान होने के लिए इशारा कर दिया है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक दोनों में अंतर होता है। आइए जानते हैं दोनों में क्या होता है अंतर-

Reported by: Samridhi Breja
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/5:

क्या होता है हार्ट अटैक?
एक या अधिक कोरोनरी धमनियों में रुकावट आने से हार्ट की मांसपेशियों में रक्त का प्रवाह रुक जाता है।

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

2/5:

क्या होते हैं हार्ट अटैक के लक्षण?
सीने में दर्द या बेचैनी, सांस लेने में तकलीफ, हाथ, जबड़े या पीठ तक दर्द पसीना आना हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं। 

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

3/5:

क्या होता है कार्डियक अरेस्ट?
हार्ट के इलेक्ट्रिकल सिस्टम में अचानक खराबी आने से दिल का काम करना बंद कर देने की वजह से कार्डियक अरेस्ट अचानक आ सकता है। 

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

4/5:

क्या होते हैं कार्डियक अरेस्ट के लक्षण?
अचानक सांस ना आना या पल्स का अचानक रुक जाना। यह कार्डियक अरेस्ट के मुख्य लक्षण हो सकते हैं।

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

5/5:

कैसे पता करें कि हार्ट अटैक है या कार्डियक अरेस्ट?
हार्ट अटैक आने से पहले व्यक्ति को साइंस मिलते हैं, लेकिन कार्डियक अरेस्ट में अचानक व्यक्ति अपने हाथ-पैर छोड़ देता है।

/ Image: Unsplash

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पब्लिश्ड 28 June 2025 at 20:48 IST